युवा मोर्चा नेता को कुल्हाड़ी से काटा, हिरासत में 10 आरोपी

—कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में किया था पोस्ट

मेंगलुरु। दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता प्रवीण नेत्तारू की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद सुलिया तालुक में बेल्लारे और अन्य स्थानों पर तनाव व्याप्त हो गया है। प्रवीण ने 29 जून को राजस्थान में मारे गए कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। अब तक 10 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में कर्नाटक के गृहमंत्री अरगा जनेंद्रा ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात की है।

बताया जाता है कि भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू मंगलवार रात को अपनी पॉल्ट्री की दुकान बंद करने के बाद घर लौट रहा थे। तभी मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने उस पर हमला कर दिया। मोटरसाइकिल पर केरल की पंजीकरण संख्या थी। भाजयुमो कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी और बड़ी संख्या में लोग बेल्लारे पुलिस थाने के सामने एकत्रित हो गए। हिंदू संगठनों ने भी उस अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया, जहां नेत्तारू का शव रखा गया है। विश्व हिंदू परिषद ने हत्या के विरोध में जिले में सुलिया, कदाबा और पुत्तुर तालुकों में बंद का आह्वान किया। पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि बेल्लारे में हुई एक अन्य हत्या के प्रतिशोध में यह हत्या की गयी है। दक्षिण कन्नड़ के जिला पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश सोनवाने ने बताया कि जांच चल रही है लेकिन अभी कोई सुराग नहीं मिला है। हमलावरों के केरल से आने की संभावना पर अधिकारी ने कहा, ऐसा हो सकता है। हम विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहे हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं भाजपा की दक्षिण कन्नड़ इकाई के अध्यक्ष सुदर्शन मूदबिदरी ने कहा कि प्रवीण नेत्तारू संघ परिवार का सक्रिय सदस्य था, जिसने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी थी।

सरकारी बसों पर पथराव

प्रदर्शनकारियों ने कुछ जगह पर सरकारी बसों पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया। पुत्तूर से मेंगलुरु जा रही एक बस पर बोलवार में पथराव किया गया जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की हैं। यह जिला केरल से लगा हुआ है। इसलिए वहां की पुलिस से भी मदद ली जा रही है।

प्रवीण ने कन्हैया पर किया था पोस्ट

भाजपा नेता प्रवीण नेत्तारू ने 29 जून को उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या का विरोध करते हुए फेसबुक पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था कि राष्ट्रवादी विचारधारा का सपोर्ट करने के लिए एक टेलर की गला काटकर हत्या कर दी गई और इसका वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद पीएम मोदी को भी टारगेट किया गया है। यह घटना ऐसे राज्य में हुई है, जहां कांग्रेस सरकार है। प्रवीण ने विपक्षी दलों से सवाल करते हुए लिखा कि क्या अब इस मामले में कोई कुछ बोलेगा?

9000000

प्रातिक्रिया दे