नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित धन शोधन के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बुधवार को लगातार तीसरे दिन तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। ईडी ने तीन दिन में लगभग 100 सवाल पूछे। हालांकि, उन्हें कोई नया समन जारी नहीं किया गया है, जो इस बात का संकेत है कि उनसे एजेंसी की पूछताछ पूरी हो गई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी के रुख पर कायम रहीं कि एसोसिएट जर्नल लिमिटेड (एजेएल)- यंग इंडियन करार में कोई निजी संपत्ति नहीं बनाई गई और इसके दिन-प्रतिदिन का काम दिवंगत मोतीलाल वोरा सहित पार्टी पदाधिकारी देखते थे।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को पूछताछ के साथ सोनिया गांधी से गत तीन दिन में 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई है। उन्होंने करीब 100 सवालों का सामना किया है। उन्होंने बताया कि गांधी से पहले दौर की पूछताछ 21 जुलाई को हुई थी। सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाद्रा और बेटे राहुल गांधी के साथ पूर्वाह्न 11 बजे मध्य दिल्ली में संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचीं। जांचकर्ताओं के एक दल ने सोनिया गांधी (75) से पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे पूछताछ शुरू की। जांचकर्ताओं में मुख्य जांच अधिकारी और गांधी द्वारा दिए गए बयानों को कम्प्यूटर पर दर्ज करने वाला एक व्यक्ति शामिल है। कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर करीब दो बजे बेटी प्रियंका के साथ ईडी दफ्तर से रवाना हुईं। प्रियंका पूछताछ के दौरान अपनी मां को कोई सहायता या चिकित्सा देखभाल के लिए ‘प्रवर्तन भवन’ (ईडी मुख्यालय) में ही रहीं। सोनिया गांधी से कांग्रेस द्वारा प्रोत्साहित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित अनियमितता से जुड़े आरोप को लेकर सवाल पूछे गए। इसी कंपनी के पास नेशनल हेराल्ड अखबार का स्वामित्व है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी के रुख पर कायम रहीं कि एसोसिएट जर्नल लिमिटेड (एजेएल)- यंग इंडियन करार में कोई निजी संपत्ति नहीं बनाई गई और इसके दिन-प्रतिदिन का काम दिवंगत मोतीलाल वोरा सहित पार्टी पदाधिकारी देखते थे। कांग्रेस नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़के से इस मामले में ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान कोविड-19 अनुकूल प्रोटोकॉल का अनुपालन किया गया और ऑडियो-वीडियो मोड पर बयान दर्ज किया गया। इसी मामले में राहुल गांधी से पिछले महीने पूछताछ की गई थी। उनसे पांच दिनों में करीब 50 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की थी। ईडी द्वारा पिछले साल धनशोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के तहत नए सिरे से आपराधिक मामला दर्ज किए जाने के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ का कदम उठाया गया।
ऐसे सवाल पूछे गए
00 यंग इंडिया लिमिटेड संस्था किस क्षेत्र में काम करती है?
00 लेनदेन से जुड़ी कितनी बैठकें आपके आवास 10 जनपथ पर हुईं?
00 लेनदेन के बारे में आपको क्या जानकारी है? इसके शेयर किस तरह बिके?
देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन
सोनिया से पूछताछ के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन किया। संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को सुरक्षाबलों ने उठा-उठाकर बसों में भरा। इस दौरान उनकी सुरक्षा बलों से झड़प भी हुई। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि देश को पुलिसिया स्टेट में बदल दिया है। सोनिया से ईडी की पूछताछ खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी सांसदों को रिहा कर दिया।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                