भोपाल। मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं। ये नतीजे भाजपा के लिए जश्न नहीं, बल्कि टेंशन बढ़ाने वाले माने जा रहे हैं। पिछली बार मध्यप्रदेश की सभी 16 नगर निगमों में कब्जा करने वाली भाजपा को इस बार तगड़ा झटका लगा है। भाजपा के हाथ से 7 सीटें चली गईं हैं। सिर्फ 9 सीटों पर जीत मिली है। भाजपा ने पहले चरण में सात शहरों में मेयर का चुनाव जीता था। दूसरे चरण की गिनती में आज सिर्फ दो शहरों में जीत मिली है। कांग्रेस ने 5, निर्दलीय एक, आप एक शहर में मेयर का चुनाव जीती है। भाजपा के लिए कटनी में बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ीं प्रीति सूरी ने महापौर का चुनाव जीता है। इसके अलावा, इस चुनाव में मध्य प्रदेश बीजेपी के दिग्गजों के किले भी धराशायी हुए हैं। निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा हैरानी दिग्गज नेताओं के प्रभाव वाले क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों के हारने पर हुई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी मेयर का चुनाव हार गईं तो नरेंद्र सिंह तोमर के प्रभाव वाले मुरैना में भी भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले कटनी में भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ी प्रीति सूरी चुनाव जीती हैं।
—
आप ने बिगाड़ा समीकरण
मध्य प्रदेश में दो दलों भाजपा और कांग्रेस वाली राजनीति में भी निकाय चुनाव ने समीकरण बिगाड़ दिए है। आप ने जहां मेयर पद पर कब्जा किया है तो वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी धमाकेदार एंट्री मारते हुए कई पार्षद पदों पर कब्जा किया है।
–
पार्षदों ने दिखाया दम, कांग्रेस के तीन विधायक हारे
मेयर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से करवाने का नुकसान भी भाजपा को ही उठाना पड़ रहा है। जहां-जहां भाजपा के मेयर प्रत्याशी हारे हैं, वहां निगमों में भाजपा के पार्षद बड़ी संख्या में जीते हैं। इस चुनाव में कांग्रेस के तीन विधायक भी हारे हैं। इंदौर से संजय शुक्ला, उज्जैन से महेश परमार और सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा चुनाव हारे हैं।
—
कई सालों बाद रीवा में कांग्रेस
कांग्रेस ने बुधवार को रीवा मेयर सीट भाजपा से छीन ली है। रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा ने भाजपा के प्रबोध व्यास को 10,282 मतों से हराकर मेयर का चुनाव जीता। रीवा में महापौर पद पर विपक्षी दल ने कई वर्षों के बाद जीत हासिल की है। इसके अलावा, मुरैना में कांग्रेस की शारदा सोलंकी ने भाजपा की मीना मुकेश जाटव को 14,631 वोटों से हराकर जीत हासिल की। भाजपा ने देवास और रतलाम में मेयर की सीटें बरकरार रखीं। रतलाम में भाजपा के प्रह्लाद पटेल ने कांग्रेस के मयंक जाट को 8,591 मतों से हराया। कटनी में बीजेपी की बागी मेयर का चुनाव जीतीं।
000

