सुनक की दावेदारी और मजबूत, तीसरे राउंड भी सबसे आगे

  • ब्रिटिश पीएम पद : अब केवल चार प्रतिद्वंदी शेष

लंदन। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस में भारतवंशी ऋषि सुनक की दावेदारी और मजबूत हो गई है। सोमवार को हुए तीसरे राउंड की वोटिंग में 115 वोट के साथ ऋषि प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं। ब्रिटेन में तीसरे राउंड के लिए कुल 357 वोट डाले गए थे। मैदान में केवल चार प्रतिद्वंदी बचे हैं। सुनक के अलावा कंजर्वेटिव पार्टी के तीन उम्मीदवार पेनी मोर्डेंट, लिज़ ट्रस, और केमी बडेनोच पीएम पद की रेस में अब भी शामिल हैं वहीं तीसरे राउंड में कम वोट मिलने के बाद टॉम टुगेंडहट रेस से बाहर हो चुके हैं।

किस दावेदार को कितना वोट

ब्रिटेन में इस राउंड के चुनाव में ऋषि सुनक की प्रतिद्वंद्वी पेनी मोर्डेंट 82 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही हैं। वहीं, 71 वोट हासिल कर लिज ट्रस तीसरे नंबर पर काबिज हैं। इसके अलावा 58 वोट के साथ केमी बैडेनोच चौथे नंबर पर हैं। इस राउंड में पीएम पद की रेस से बाहर होने वाले टॉम टुगेंडहट को 31 वोट ही हासिल हुए। गुरुवार तक केवल दो उम्मीदवार मैदान में बचे रहेंगे। पांच सितंबर तक विजयी उम्मीदवार तत्कालीन पीएम बॉरिस जॉनसन की जगह नए प्रधानमंत्री के रूप में पद की शपथ लेंगे।


प्रातिक्रिया दे