सिंगापुर, 14 जुलाई (भाषा) ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने फॉर्म में वापसी के संकेत देते हुए दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी चीन की बिंग जियाओ को हराकर सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और फॉर्म में चल रहे एच एस प्रणय ने भी अंतिम आठ में जगह बनाई । लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी को 21 . 19, 11 . 21, 21 . 17 से मात दी । पिछले ढाई साल में वह पहली बार किसी सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है । अब उनका सामना जापान की आया ओहोरी से होगा ।
पिछले कुछ साल से चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रही साइना ने अप्रैल में राष्ट्रमंडल खेल चयन ट्रायल में भाग नहीं लिया था । पिछले तीन साल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल ओरलियंस मास्टर्स सुपर 100 में सेमीफाइनल में पहुंचना रहा । वह मलेशिया मास्टर्स और बार्सीलोना स्पेन मास्टर्स 2020 के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंची थी । तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी वियतनाम की हुइ लिन एंगुयेन को 19 . 21, 21 . 19, 21 . 18 से हराया । अब उनका सामना चीन की हान यि से होगा । दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन के खिलाफ तीन सप्ताह में दूसरी जीत दर्ज की । उन्होंने एक घंटे और नौ मिनट तक चला मुकाबला 14 . 21, 22 . 20, 21 . 18 से जीता । अब उनका सामना जापान के कोडाइ नाराओका से होगा । वहीं किदाम्बी श्रीकांत को हराने वाले मिथुन मंजूनाथ आयरलैंड के एन एंगुयेन से 10 . 21, 21 . 18, 16 . 21 से हारकर बाहर हो गए । वहीं थाईलैंड की बुसानन ओंगबांरूंगफन को हराने वाली अष्मिता चालिहा को चीन की हान यि ने 21 . 9, 21 . 13 से हराया । पुरूष युगल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने छठी वरीयता प्राप्त मलेशिया के गोह जे फेइ और नूर इजुद्दीन को 18 . 21, 24 . 22, 21 . 18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई । महिला युगल में पूजा डांडु और आरती सारा सुनील को चीन की छठी वरीयता प्राप्त लि वेन मेइ और डु यू की जोड़ी ने 21 . 12, 21 . 6 से हराया । भाषा
भारत तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य से पदक तालिका में शीर्ष पर
चांगवन, 14 जुलाई (भाषा) भारत ने गुरूवार को यहां चल रहे आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में अपने निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत ने टूर्नामेंट में आठ पदक – तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य – से समापन किया जिससे पदक तालिका में वह मेजबान कोरिया और सर्बिया से काफी आगे रहा। दिन की शुरूआत शानदार तरीके से हुई जब अर्जुन बाबुता, शाहू तुषार माने और पार्थ माखीजा ने कोरिया को 17 . 15 से हराकर 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जो देश का तीसरा सोने का तमगा था। भारतीय तिकड़ी ने कोरिया के सियूनगो बांग, सांगडो किम और हाजुन पार्क को हराया ।
अर्जुन और शाहू का यह विश्व कप में दूसरा स्वर्ण पदक है।
दिन का दूसरा पदक रजत के रूप में आया जिसमें महिला वर्ग में इलावेनिल वालारिवन, मेहुली घोष और रमिता को फाइनल में कोरिया के जे कियुम, यूंसियो ली और डी जीवोन ने 16 . 10 से हराया । पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा के फाइनल में भारतीय टीम ने इटली के पाओलो मोन्ना, एलेसियो टोराच्ची और लुका टेस्कोनी की अनुभवी तिकड़ी के खिलाफ जुझारू प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें 15-17 से हार का सामना करना पड़ा जिससे देश को एक रजत पदक और मिला। दिन में भारत का तीसरा रजत पदक 10 मीटर एयर पिस्टल टीम महिला स्पर्धा में आया जिसमें रिदम सांगवान, युविका तोमर और पलक की ‘नये लुक’ वाली टीम को कोरिया की मजबूत टीम से 2-10 से हार का सामना करना पड़ा जिसमें तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता किम मिनजुंग भी शामिल थीं। भाषा नमिता मोना

