नोवाक जोकोविच ने कैमरून नोरी को हराते हुए आठवीं बार बनाई विंबलडन फाइनल में जगह

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2022 के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के कैमरून नोरी को 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराते हुए लगातार दूसरे साल फाइनल में जगह बनाई है। यह आठवां मौका है जब जोकोविच इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। फाइनल में उनका सामना निक किर्गियोस से होने वाला है। फाइनल मैच रविवार (10 जुलाई) को खेला जाएगा।

फाइनल में किर्गियोस से भिड़ेंगे जोकोविच

विंबलडन में दूसरे सबसे अधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी बने जोकोविच

नोरी और जोकोविच के बीच हुई यह दूसरी भिड़ंत थी और दोनों ही बार जोकोविच को जीत मिली है। इससे पहले जोकोविच ने 2021 ATP फाइनल्स में नोरी को हराया था। यह विंबलडन में जोकोविच की 85वीं जीत है। उन्होंने विंबलडन में सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में जिम्मी कोनोर्स (84) को पीछे छोड़ दिया है। अब वह इस मामले में केवल रोजर फेडरर (105) से ही पीछे हैं।

प्रातिक्रिया दे