मुश्किल में जॉनसन, 6 मंत्रियों ने दिया 24 घंटे में इस्तीफा

  • विपक्षी लेबर पार्टी ने की मध्यावधि चुनाव की मांग, इस्तीफा मांगा

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पीएम जॉनसन ब्रेक्जिट और पार्टी गेट कांड से ठीक से उभरे भी नहीं थे कि उनकी कैबिनेट ने ही बगावत कर दी है। बोरिस जॉनसन के करीबी माने जाने वाले छह मंत्री अभी तक अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इस्तीफे की शुरुआत वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने की थी। अब इस लिस्ट में बाल विकास मंत्री विल क्विंस, शिक्षा मंत्री रॉबिन वॉकर, गृह कार्यालय मंत्री विक्की एटकिंस और ट्रेजरी मंत्री जॉन ग्लेन के नाम भी शामिल हो चुके हैं। ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि छह मंत्रियों के इस्तीफा देने और कैबिनेट में बुलंद होती विरोध के आवाज को देखते हुए पीएम बोरिस जॉनसन भी इस्तीफा दे सकते हैं।

क्यों इस्तीफा दे रहे हैं मंत्री

बताया जा रहा है कि बोरिस जॉनसन कैबिनेट में हो रही बगावत के पीछे सांसद क्रिस पिंचर का मामला है। पीएम जॉनसन ने क्रिस पिंचर को पार्टी के डेप्युटी चीफ व्हिप ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया था, जबकि उनके ऊपर 2019 में यौन दुर्व्‍यवहार के आरोप लग चुके हैं। क्रिस पिंचर को यौन दुर्व्‍यवहार के मामले में पिछले हफ्ते कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद से निलंबित कर दिया गया था। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों का आरोप है कि बोरिस जॉनसन ने क्रिस पिंचर पर लगे आरोपों को जानते हुए उन्हें पार्टी में बड़े पद पर जानबूझकर नियुक्त किया। वहीं पीएम जॉनसन ने पिंचर की नियुक्ति को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है। अभी तक बोरिस जॉनसन के करीबियों की तरफ से उनके इस्तीफे को लेकर कोई भी संकेत नहीं दिया गया है। लेकिन, माना जा रहा है कि कैबिनेट में इतने बड़े स्तर पर बगावत को देखकर पीएम जॉनसन इस्तीफा दे सकते हैं। ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में मची भगदड़ को लेकर सक्रिय हो गई है। लेबर पार्टी के नेता प्रतिपक्ष कीर स्टर्मर ने कहा कि वह चुनाव का स्वागत करेंगे क्योंकि देश में सरकार बदलने की जरूरत है।

प्रातिक्रिया दे