-महाराष्ट्र असम से लेकर गुजरात तक भारी बारिश का कहर
- तकरीबन पूरे देश में आ धमका है मानसून
-कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने दी है भारी बारिश के चेतावनी
नई दिल्ली। जुलाई का पहला हफ्ता है और तकरीबन पूरे देश को मानसून ने अपनी जद में ले लिया है। आर्थिक राजधानी मुंबई, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल में झूमकर बारिश हो रही है। अगले चार दिन में देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुंबई में शुक्रवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है…
मायानगरी मुंबई में मॉनसून की बारिश का साइड इफैक्ट साफ दिखाई दे रहा है। भारी बारिश से मुंबई के कई इलाके जलमग्न हैं। सड़कों पर भारी जलभराव है। अंडरपास से लेकर सब-वे तक बारिश के पानी में डूबे हुए हैं। पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के बाद सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। गलियों से लेकर चौड़ी सड़कें तक सब जलमग्न हो गई हैं। दहिसर से लेकर आनंद नगर, चेंबूर-कांदिबली में भी लोगों को जलभराव से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
–
-असम में भी हाल बदहाल बाढ़ से 180 लोगों की मौत
असम में बाढ़ से 26 जिले प्रभावित हुए हैं। इनमें बाजाली, बारपेटा, विश्वनाथ, कछार, चिरांग, दरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, दीमा हसाओ, गोलपारा, गोलाघाट, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, नगांव, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, करीमगंज, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव के लगभग 1618 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए। वहीं, कुल 47198.87 हेक्टेयर फसल भूमि को नुकसान पहुंचा है।
गुजरात, एमपी में सक्रिय
आईएमडी के अनुसार, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मानसून सक्रिय हो चुका है। राजधानी भोपाल में दो दिनों से जमकर बदरा बरस रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ओडिशा में बने सीजन के पहले लो प्रेशर एरिया और मप्र के ऊपर से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन के असर के कारण तेज बारिश हुई। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से पहुंचा मानसून अब पश्चिमी यूपी में है। मौसम विभाग ने यहां के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
–000
छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन में देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी ओडिशा, उससे सटे दक्षिण झारखंड और पश्चिम बंगाल के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे अगले चार दिनों में मध्य भारत, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात में आने वाले पांच दिनों में मौसम विभाग की और से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। स्थिति को देखते हुए सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में एनडीआरएफ की 6 टीमों को तैनात किया गया है।

