नई दिल्ली। राजस्थान के झुंझुनू से भारतीय जनता पार्टी के सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस की हत्या गांधी ने करवाई थी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री तो एक ही बनना था। नेहरू के लिए गांधी ने सुभाष चंद्र बोस को मना तो लिया, लेकिन उन्हें मरवा भी दिया।’ सांसद ने यह भी कहा कि राजा-महाराजाओं के समय से ही यह परंपरा रही है कि बेटा ही बाप का कत्ल करके राज करता है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के समय भी यही भावना थी।
खीचड़ का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वो सुर्खियों में आ गए। मामला बढ़ता देख उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि उनका कहने का मतलब वो नहीं था। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “मेरा कहने का मतलब था कि पहला प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस को बनना चाहिए था। गांधी चाहते तो वो प्रधानमंत्री बन सकते थे। यही कहना चाह रहा था कि गांधी के कारण सुभाष चंद्र बोस प्रधानमंत्री नहीं बन सके।”
कांग्रेस ने राष्ट्रपति से शिकायत
खीचड़ के इस बयान पर पूर्व मंत्री और सांगोद ने कांग्रेस विधायक भरत सिंह से नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है और कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने पर नरेंद्र खीचड़ को संसद की सदस्यता से बर्खास्त किया जाए।
0000
चलती कार में महिला और उसकी 6 साल की बेटी से गैंगरेप
रुड़की। हरिद्वार के रुड़की में चलती कार में छह साल की मासूम बच्ची और उसकी मां से कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक नामजद आरोपी सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मासूम बच्ची और उसकी मां के साथ दुष्कर्म की शर्मसार कर देने वाली घटना रुड़की की है। रुड़की के पास मुस्लिम तीर्थ स्थल पिरान कलियर से एक महिला अपनी छह साल की बेटी के साथ रात के वक्त रुड़की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) प्रमेन्द्र डोभाल के अनुसार रास्ते में एक कार सवार युवक ने उसे लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठा लिया। डोभाल ने बताया कि कार में कुछ अन्य युवक पहले से बैठे हुए थे. शिकायत के मताबिक कार सवार सोनू नाम के युवक और उसके साथियों ने मां-बेटी के साथ चलती कार मे ही दुष्कर्म किया।महिला युवकों का विरोध करती रही मगर युवकों ने उसे धमकी देकर चुप करा दिया और दुष्कर्म के बाद उन्हें गंग नहर किनारे कांवड पटरी पर छोड़कर चले गए। महिला आधी रात को किसी तरह से कोतवाली पहुंची और पुलिस को आप बीती सुनाई। पुलिस को दी जानकारी मे पीड़िता कार सवार युवकों की संख्या तो नहीं बता पाई मगर वह कार चालक युवक का नाम सोनू बताया। बच्ची की खराब हालत को देखते हुए पुलिस ने दोनों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में मेडिकल जांच में दोनों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
—

