इन शेयरों ने किया कमाल, 7 दिन में 28.31 फीसद तक दिया रिटर्न

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में रौनक रही। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,367 अंक या 2.66 फीसदी बढ़ा। वहीं, कुछ ऐसे मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स रहे, जिन्होंने एक हफ्ते में 10 फीसद से 28.31 फीसद तक रिटर्न दिया। आईटीआई लिमिटेड हफ्ते का प्राइस शॉकर स्टॉक साबित हुआ। इसने 7 दिन में 28.31 फीसद का रिटर्न दिया।हालांकि, शुक्रवार को यह 1.44 फीसद गिरकर 106.05 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, Asahi India Glass ने 15.86 फीसद की छलांग लगाई। शुक्रवार को यह स्टॉक एनएसई पर 537.80 रुपये पर बंद हुआ।


एक अन्य स्टॉक Aptus Value Housing Finance India ने भी अपने निवेशकों को निराश नहीं किया और 7 दिन में कुल 15.62 फीसद उछला। शुक्रवार को यह 274.60 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह एमएमटीसी 16.52 फीसद की छलांग लगाकर 39.85 पर बंद होने में कामयाब हुआ।

Motherson शुक्रवार को 67.95 रुपये पर बंद हुआ और इसने 7 दिन में 13.25 फीसद की बढ़त हासिल की। इसी तरह Hero MotoCorp शुक्रवार को 3.21 फीसद उछलकर 2759.95 पर बंद हुआ और 7 दिन में इसकी कुल बढ़त 11.86 फीसद की रही।


CG Power & Ind. की 7 दिन में कुल उछाल 11.70 की रही तो Jubilant Ingrevia Ltd. ने 11.53 फीसद की बढ़त हासिल की। अगर Blue Dart की बात करें तो शुक्रवार को यह 7295.05 रुपये पर बंद हुआ और 7 दिन में इसकी कुल बढ़त रही 11.47 फीसद। SBI Cards ने 10.84 और Inox Leisure ने 10.65 फीसद की छलांग लगाई।

प्रातिक्रिया दे