गौतम अडाणी ने 60वें जन्मदिन पर किया 60,000 करोड़ का दान

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में शामिल गौतम अदाणी का 24 जून 2022 को 60वां जन्मदिन रहा। इस खास मौके पर भारत के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी के परिवार ने सामाजिक कार्यों पर 60 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का एलान किया है। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के पिता शांतिलाल अदाणी की जन्म शताब्दी के अवसर पर यह घोषणा की। इस राशि का प्रबंधन अडाणी फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा।

स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास पर रहेगा फोकस

इस मौके पर गौतम अदाणी ने कहा कि देश के जनसंख्या लाभ की क्षमता का उपयोग करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है। यह राशि इन क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों पर खर्च की जाएगी। खासतौर पर ग्रामीण भारत में इन क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा।

गौतम अदाणी ने ट्वीट कर कहा

इस खास मौके पर गौतम अदाणी ने एक ट्वीट कर कहा कि हमारे पिता की 100वीं जयंती और मेरे 60वें जन्मदिन पर अदानी परिवार भारत भर में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल-देव के लिए 60,000 करोड़ रुपये दान करने के लिए खुश है। एक न्यायसंगत, भविष्य के लिए तैयार भारत के निर्माण में मदद करने के लिए योगदान है।

अडाणी ने स्कूल के बच्चों के साथ शेयर की फोटो

अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने दो फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें देखा जा सकता है कि गौतम अडाणी स्कूल के बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना रहे हैं। स्कूल के बच्चों की क्लास में बच्चों से बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बच्चों के साथ फोटोज भी क्लिक करवाई है।

गुजरात में हुआ गौतम अदाणी का जन्म

आपको बता दें कि गौतम शांतिलाल अदाणी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद (गुजरात) में हुआ था। वह अदाणी समूह के अध्यक्ष और संस्थापक हैं। उनकी पत्नी का नाम प्रीति अदाणी और दो बच्चे करण अदाणी और जीत अदाणी हैं।

अपहरण व मुंबई बम कांड में बचे

बता दें कि सन 1990 के दशक में एक स्थानीय माफिया के गुर्गों के द्वारा फिरौती के लिए गौतम अडाणी का अपहरण कर लिया गया था। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। यह रिहाई कैसे हुई और अपहरण क्यों किया गया था, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई। इसी तरह 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमले के दौरान ताज होटल में डिनर पर थे। वह वहां से बाहर निकलने वाले अंतिम लोगों में से थे।

000000000000000000000000000

राजनीति से दूर रहते हैं गौतम अडानी

गौतम अडानी हमेशा राजनीति या सत्ता से दूर रहते हैं। एक इंटरव्यू में अडानी ने कहा था, ‘सरकार से डीलिंग का मतलब यह नहीं होता कि आप घूस ही दे रहो हो। अफसरों और राजनीतिज्ञों के साथ काम करने का मेरा अनुभव बताता है कि आप अगर किसी भरोसेमंद कारोबारी समूह से हैं तो वे निश्चित रूप से आपकी मदद करते हैं। आखिर वे भी अपने संसदीय क्षेत्र, राज्य या देश का विकास चाहते हैं।

00000

प्रातिक्रिया दे