महाराष्ट्र में महासंग्राम : शिंदे का दावा-शिवसेना और निर्दलीय मिलाकर 49 विधायक

-बागी ने उद्धव को लिखी चिट्ठी, कहा- विधायक अपमानित हो रहे थे, इसलिए शिंदे हुए बागी

मुंबई। महाराष्ट्र में सियायत का हाईवोल्टेज ड्रामा गुरुवार को दिनभर जारी रहा। शिंदे गुट लगातार मजबूत होता जा रहा है। अब एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके साथ शिवसेना और निर्दलीय मिलाकर 49 विधायक हैं। दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे नरम पड़ते दिख रहे हैं। संजय राउत ने यहां तक कह दिया कि अगर सभी विधायक कहेंगे तो महाविकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने पर भी विचार किया जा सकता है।

महाराष्ट्र में सियासी संकट हर बीतते दिन के साथ उलझता जा रहा है। जमीन पर स्थिति अभी भी महा विकास अघाड़ी के लिए खासा मुश्किल है और बहुमत बनाए रखना चुनौती साबित हो रहा है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार का गिरना अब लगभग तय हो गया है। गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने 42 शिवसेना और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ फोटो जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया है। इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- हम एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने के लिए तैयार हैं।

इधर, शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसाट ने मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर दावा किया कि शिवसेना विधायक ढाई साल से ‘अपमान’ का सामना कर रहे थे जिसके चलते मंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ जाने का कदम उठाया। पत्र में शिरसाट ने महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में शिवसेना की सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को ‘असल विरोधी’ बताते दावा किया है कि पार्टी विधायकों की मुख्यमंत्री तक पहुंच नहीं है लेकिन इन दोनों दलों पर सारा ध्यान दिया जाता है। औरंगाबाद (पश्चिम) से विधायक शिरसाट ने 22 जून को लिखे पत्र में दावा किया कि शिवसेना के सत्ता में होने और उसका अपना मुख्यमंत्री होने के बावजूद, ठाकरे के आसपास की मंडली ने उन्हें कभी भी ‘वर्षा’ तक पहुंचने नहीं दिया। ‘वर्षा’ मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास है। उन्होंने कहा कि ‘मंत्रालय’ जाने का तो सवाल ही नहीं था, क्योंकि वहां मुख्यमंत्री कभी नहीं आए। पत्र को शिंदे ने अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया है, जिसमें दावा किया गया है कि ये शिवसेना के विधायकों की भावनाएं हैं। शिंदे शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को संकट में डालकर पार्टी के बागी विधायकों के संग असम के गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं। पत्र में शिरसाट ने कहा कि शिंदे ने पार्टी के विधायकों की शिकायतें, उनके निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों और निधि से जुड़े मामलों के बारे में उनकी बात सुनी, साथ ही सहयोगी कांग्रेस और राकांपा के साथ उनकी समस्याओं को भी सुना और इनको हल करने के लिए कदम उठाए।

दिल्ली में फडणवीस, मुंबई में भाजपा की बैठक

पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां वे भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। इधर, सरकार गठन और आगे की प्रक्रिया को लेकर महाराष्ट्र भाजपा में भी बैठक शुरू हो गई है। भाजपा ने शिंदे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में 8 कैबिनेट रैंक और 5 राज्य मंत्री रैंक का ऑफर दिया है। साथ ही केंद्र में भी 2 मंत्री पद देने की पेशकश की है।

मातोश्री में उद्धव की बैठक, फडणवीस के पोस्टर लगे

सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में पार्टी के दिग्गज नेताओं की बैठक बुलाई है। बैठक में इस्तीफा देने पर फैसला किया जा सकता है। इधर, महाराष्ट्र के कई जगहों पर भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को सीएम की शुभकामनाएं देते हुए पोस्टर लगाया गया है।

राउत बोले- गठबंधन तोड़ने को तैयार

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर गुवाहाटी के सभी विधायक वापस लौट आएं और सीएम उद्धव ठाकरे से बात करते हैं तो हम महाविकास अघाड़ी गठबंधन से वापस आने पर विचार करेंगे, लेकिन इसके लिए पहले वे यहां आएं तो। राउत ने कहा, एमएलए को गुवाहाटी से बातचीत नहीं करनी चाहिए। न ही सोशल मीडिया पर चिट्ठी लिखनी चाहिए। उन्हें मुंबई वापस आना चाहिए और सीएम से संवाद करना चाहिए। अगर एमएलए की चाहत है तो हम एमवीए से हटने पर विचार करने के लिए तैयार हैं।

पवार बोले- सरकार बचाने कुछ भी करने को तैयार

महाराष्ट्र संकट पर एनसीपी ने अपने नेताओं के साथ एक अहम बैठक की है। उस बैठक में शरद पवार की तरफ से कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान शरद पवार ने पार्टी नेताओं से कहा है कि अभी वे वर्तमान स्थिति पर पैनी नजर बनाए रहें। एनसीपी प्रमुख ने इस बात पर भी जोर दिया कि अभी पार्टी को शिवसेना का साथ नहीं छोड़ना है। वहीं जो विधायक बागी हो चुके हैं, उन्हें वापस लाने में शिवसेना की मदद करनी होगी।

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा एवं केंद्र सरकार राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल जुटाने के मकसद से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी सरकार को अस्थिर करने का ‘खेल’ कर रही हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत ने महा विकास आघाड़ी सरकार से उनकी पार्टी के बाहर निकलने की संभावना संबंधी बयान इसलिए दिया होगा ताकि उनके विधायक वापस लौटकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समक्ष अपनी बात रख सकें। खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा महाराष्ट्र की सरकार गिराने के लिए बहुत कोशिश कर रही है।


000

प्रातिक्रिया दे