टला बड़ा हादसा
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात फिर प्लांट के बीआरएम में भीषण आग लग गई। इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन 3 घंटे तक उत्पादन ठप होने के साथ करोड़ों का इलेक्ट्रिकल सामान जल गया। यदि आग पर तत्परता से काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बुधवार की रात करीब 8.45 बजे संयंत्र के बार एंड राड मिल के आंयल सेलर में उस समय भगदड़ मच गई, जब कर्मियों ने यहां धुएं के साथ लपटें उठती दिखीं। बीआरएम के सेलर में लगी आग इलेक्ट्रिकल सिस्टम और आसपास फैलने लगी। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल टीम ने भारी मशक्कत के बाद 3 घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह बीआरएम के सेलर लाइन में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
–
जल गए इलेक्ट्रिक उपकरण
इस भीषण आग सेे 4 सेलर का पैनल आदि इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए। साथ ही सरिया उत्पादन ठप रहा। इंजीनियरिंग डिपार्ट के घंटों जूझने के बाद रात करीब 1 बजे उत्पादन शुरु किया जा सका। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया होता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, क्योंकि जिस आयल सेलर के निकट आग लगी, उस टैंक में 2 हजार टन आयल भरा रहता है। गौरतलब हो कि पिछले बीस दिनों के अंदर संयंत्र में यह सातवीं दुर्घटना है।
00000

