बेंगलुरु। देश में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर विवाद जारी है। कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं और आगजनी भी देखने को मिल गई है। इस बीच, बेंगलुरू पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना इस योजना का नाम लिए युवाओं को एक बड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि फैसले और सुधार अस्थायी रूप से अप्रिय हो सकते हैं लेकिन समय के साथ देश को उनका लाभ महसूस होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि 21वीं सदी का भारत धन, नौकरी देने वालों और नवोन्मेषियों का है जो देश की असली ताकत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें पिछले आठ साल से प्रोत्साहित कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, स्टार्टअप और नवोन्मेष का रास्ता आसान नहीं है, तथा पिछले आठ वर्षों से देश को इस रास्ते पर आगे ले जाना भी आसान नहीं था। कई फैसले और सुधार अस्थायी रूप से अप्रिय हो सकते हैं, लेकिन समय के साथ देश को उनके लाभों का अनुभव होगा। प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र द्वारा घोषित नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में आई है। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, सुधारों का मार्ग ही हमें नए लक्ष्यों और नए संकल्प की ओर ले जा सकता है। हमने अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र को खोल दिया है जो दशकों तक सरकारी नियंत्रण में थे। मोदी ने कहा कि बेंगलुरू ने दिखाया है कि अगर सरकार सुविधाएं दे और नागरिकों के जीवन में कम हस्तक्षेप करे तो भारतीय युवा क्या कुछ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु भारत के युवाओं और उद्यमिता के लिए सपनों का नगर है तथा नवाचार और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों का सही उपयोग इसके मुख्य कारण हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, बेंगलुरु उन लोगों को अपनी मानसिकता बदलना सिखाता है जो आज भी भारत के निजी क्षेत्र और निजी उद्यम को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने जो वादा किया था, उसे आज साकार होते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज शुरू की गई परियोजनाएं जीवन की सुगमता और व्यवसाय करने में आसानी को बढ़ावा देंगी। मोदी ने कहा कि बेंगलुरू ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सच्चा प्रतिबिंब है तथा शहर की प्रगति लाखों लोगों के सपनों से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार शहर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के लिए उपनगरीय रेलवे परियोजना के कार्यान्वयन में 40 वर्ष की देरी हुई और यदि वे समय पर पूरे हो जाते तो शहर के बुनियादी ढांचे पर इतना दबाव नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, मैं समय बर्बाद नहीं करना चाहता और एक एक मिनट काम करूंगा।
–
हर युवा के लिए डिफेंस सेक्टर
पीएम मोदी ने कहा कि हमने डिफेंस और स्पेस के सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है जिनमें अभी तक सरकार का एकाधिकार था। ड्रोन से लेकर हर दूसरी टेक्नोलॉजी में हम युवाओं को काम करने का मौका दे रहे हैं। आज हम युवाओं से कह रहे हैं कि सरकार ने जो वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी बनाई है, वहां युवा अपने आइडिया दें, अपने इनपुट दें। हम उसपर काम करेंगे।
—
इन ग्रेड्स में होगी भर्ती
सोमवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई से कराए जा सकेंगे। सेना ने साफ किया कि अग्निवीर सेना में एक अलग रैंक होगी। ये मौजूदा किसी रैंक के साथ नहीं होगी। 5 ग्रेड में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये ग्रेड हैं- अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन(10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)।
—
पीएम से आज मिलेंगे तीनों सेना प्रमुख
सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच मंगलवार को तीनों सेना प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। तीनों सेना प्रमुखों की मुलाकात अलग-अलग समय पर मिलेंगे। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया कि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार पहले पीएम मोदी से मिलेंगे।
—
भारत बंद रहा बेअसर
अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद बुलाया गया था जो बेअसर नजर आया। हालांकि इस भारत बंद को देखते हुए देश के सभी राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार से लेकर आंध्र प्रदेश और बंगाल तक में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। हालांकि अग्निपथ के विरोध में सियासत भी खूब हुई।
—
539 ट्रेनें प्रभावित
भारत बंद के चलते देशभर में 539 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे ने उन स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी थी, जिन्हें प्रदर्शनकारी आसानी से निशाना बना सकते हैं। रेलवे आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे इंटेलिजेंस के साथ कोआर्डीनेट कर प्लान तैयार किया है, जिससे रेलवे संपत्ति और यात्रियों का नुकसान न हो।

