सर्जरी के बाद बर्बाद हुआ एक्ट्रेस स्वाति का चेहरा, करेंगी केस

-कन्नड़ फिल्म स्टार का रूट कैनाल सर्जरी से बिगड़ गया चेहरा

बेंगलुरू। हम सभी ने कई बार एक्टर्स के प्लास्टिक सर्जरी से अपने चेहरे को बदलने और और ज्यादा खूबसूरत बनाने के चक्कर में खराब करने की कहानी सुनी है। ऐसा ही कुछ कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश के साथ हुआ है। खबर है कि स्वाति का चेहरा एक रूट कैनाल सर्जरी की वजह से बिगड़ गया है। जी हां, एक्ट्रेस स्वाति ने एक प्राइवेट क्लिनिक से अपने दांत की रूट कैनाल सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद उनका चेहरे बेहद बुरी तरह से सूज गया। डॉक्टर्स का कहना था कि यह सूजन कुछ घंटों में ठीक हो जाएगी, हालांकि अब 20 दिन बाद भी उनका चेहरा वैसे ही सूजा हुआ है। इसकी वजह से उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। स्वाति सतीश के खराब हुए चेहरे की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो स्वाति को एनेस्थीसिया की जगह डॉक्टरों ने सैलिसीक्लिक एसिड दिया था। स्वाति ने क्लिनिक पर मेडिकल लापरवाही का इल्जाम लगाया है। उनका कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें ट्रीटमेंट को लेकर गलत जानकारी दी थी और अब वह क्लिनिक के खिलाफ कानूनी कदम उठाने वाली हैं। स्वाति सतीश का कहना यह भी है कि इसकी वजह से उनके फिल्मी करियर पर असर पड़ रहा है।

चेतना ने गंवाई थी जान

इससे पहले कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज ने अपनी फैट रिमूवल सर्जरी में हुई लापरवाही की वजह से जान गवाई थी। बताया गया था कि चेतना परिवार को बिना बताए यह सर्जरी करवाने के लिए गई थीं। सर्जरी के बाद उन्हें दिक्कतें होने लगी थी, जिसके चलते उनकी मौत हुई। चेतना के पेरेंट्स ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था।


प्रातिक्रिया दे