अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीऱ कपूर, आलिया भट्ट के अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. फिल्म के पहले ट्रेलर में जहां फैन्स ने शाहरुख खान को स्पॉट किया था. वहीं अब ब्रह्मास्त्र के दूसरे ट्रेलर में फैन्स को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की झलक दिखने का दावा कर रहे हैं.
दरअसल, रविवार को ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर 4k में जारी किया गया है. ‘ब्रह्मास्त्र’ के इस अपग्रेडेड ट्रेलर वीडियो की शुरुआत में रणबीर कपूर के सीन के बाद रेड ड्रेस पहन समुद्र से बाहर निकलती हुई एक लड़की की झलक देखने को मिल रही है. इस लड़की को लेकर फैन्स दावा कर रहे हैं कि ये दीपिका पादुकोण हैं. फैन्स का दावा है कि समुद्र के सैलाब के साथ जिस लड़की की झलक दिखाई जा रही है वो और कोई नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं.
इससे पहले फैन्स ने ‘ब्रह्मास्त्र’के ट्रेलर में शाहरुख खान के दिखने का दावा किया था. जिसके बाद से ये खबर फैल गई कि ‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख कैमियो करते नजर आएंगे. वहीं अब दीपिका को लेकर भी किए गए इस तरह के दावे के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आ सकती हैं.

