—
ईडी के समन पर चार दिन से कांग्रेस का प्रदर्शन
दिल्ली समेत कई राज्यों में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ जारी है। इसको लेकर कांग्रेस में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। गुरुवार को देशभर में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके नेता को जानबूझ कर बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इधर, हैदराबाद में सांसद रेणुका चौधरी ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मी का कॉलर पकड़ लिया।
—
कांग्रेसनेता राहुल गांधी की ईडी से पूछताछ और बुधवार को दिल्ली पुलिस के कांग्रेस मुख्यालय में जबरदस्ती घुसने के विरोध में गुरुवार को सिविल लाइंस इलाके में दिल्ली कांग्रेस की तरफ से प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अगुवाई दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगभग आधे घंटे तक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चौधरी अनिल कुमार पुलिस की ओर से लगाए गई बैरिकेडिंग पर भी चढ़ गए। कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए पुलिस की तरफ से वाटर कैनन की बौछार कर दी गई। लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस के राजभवन ‘घेराव’ कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के सामने अवरोध लगाकर जिला पुलिस ने राजभवन की ओर जुलूस के रूप में निकले पार्टी कार्यकर्ताओं को रोका, इस पर कार्यकर्ता नारे लगाते हुए अवरोधक (बैरिकेड्स) पर चढ़ने की कोशिश करने लगे । बाद में पुलिस ने उनमें से कई को हिरासत में ले लिया। गोवा में कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के नेतृत्व में नेता और कार्यकर्ता सेक्टर 15 में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एकत्र हुए, जहां से उन्होंने लगभग चार किलोमीटर दूर पंजाब के राजभवन की ओर पैदल मार्च करने का प्रयास किया, लेकिन जल्द ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रमुख बरिंदर सिंह और कई विधायकों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। कांग्रेस की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पाटकर और पार्टी के कई अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान काले झंडे लहराए।
—
सांसद ने पकड़ा कॉलर, केस दर्ज
हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां प्रदर्शन में कांग्रेस राज्य सभा सांसद रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर खींचा। रेणुका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। रेणुका ने अपनी सफाई में कहा- मैंने हमला नहीं किया। मैं अपना बैलेंस खो रही थी इसलिए मैंने उससे कहा कि यदि आप हिले, तो मुझे खुद को गिरने से बचाने के लिए आपको पकड़ना होगा। मैं उस आदमी से माफी मांगूंगी। हमारे साथ बदसलूकी करने के लिए पुलिस भी माफी मांगे। हमारे आसपास इतने सारे पुरुष पुलिसकर्मी क्यों थे?
—
‘दुर्व्यवहार’ को लेकर स्पीकर से शिकायत
कांग्रेस ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के दौरान विरोध जताने वाले पार्टी के सांसदों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा कथित तौर पर किए गए ‘दुर्व्यवहार’ को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से शिकायत की। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि सांसदों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा व्यवहार किया गया कि मानो वे ‘आतंकवादी’ हों। कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति नायडू से आग्रह किया कि वे इस मामले का संज्ञान लेकर उचित कदम उठाएं, क्योंकि सदस्यों के विशेषाधिकार का हनन हुआ है।
–
आज फिर बुलावा, राहुल बोले-सोमवार को बुलाया जाए
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से तीन दिन में 30 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। ईडी ने शुक्रवार को दोबारा पूछताछ के लिए हाजिर होने कहा है। इस पर राहुल गांधी ने ईडी से कहा है कि उन्हें सोमवार को बुलाया जाए।
000

