नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ की। इस बीच, ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस का विरोध लगातार तीसरे दिन भी जारी है। राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। कांग्रेस के तमाम नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय से लेकर ईडी दफ्तर तक हल्ला बोला। इस दौरान पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ दिल्ली पुलिस ने हाथापाई और बदसलूकी की।
इस बीच यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पुलिस पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई और गाली गलौज का आरोप लगाया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा, एआईसीसी मुख्यालय में घुसकर दिल्ली पुलिस की बर्बरता के नंगे नाच का ये सबसे बड़ा सुबूत है, पंजाब युवा कांग्रेस के साथी पैरी मान के साथ दिल्ली पुलिस की हरकत का गांधीवादी तरीके से करारा जवाब दिया जाएगा। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश कर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ हाथापाई की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की पिट्ठू दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर गई। 75 साल में जो नहीं हुआ, मोदी सरकार की पिट्ठू पुलिस ने भाजपा के इशारे पर किया। कांग्रेस की महिला कांग्रेस के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वो पुलिस से भिड़ गईं। प्रदर्शन कर रहीं महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ चल रही है। आज लगातार तीसरे दिन उनसे ईडी पूछताछ कर रही है।
–
तीन दिन में 30 घंटे पूछताछ
नेशनल हेराल्ड केस में तीसरे दिन भी राहुल गांधी पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे। दोपहर 12 बजे से उनसे पूछताछ शुरू हुई जो देर शाम तक चली। कुल मिलाकर अब तक राहुल गांधी से 30 घंटे से ज्यादा की पूछताछ हो चुकी है। एक तरफ जहां ईडी अधिकारी उनके जवाबों से असंतुष्ट नजर आए, वहीं राहुल गांधी को भी कहना पड़ा कि लगता है अब यहां रोज आना पड़ेगा क्योंकि पूछताछ लंबी चलेगी। इस बीच जब तब राहुल गांधी की गिरफ्तारी की अफवाहें भी उड़ती रहीं।
–
भूपेश बोले- पुलिस ने कार्यालय के अंदर किया लाठीचार्ज
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने कार्यालय के अंदर घुसकर लाठीचार्ज किया। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होता कि राजनीतिक कार्यालय के अंदर घुसकर पुलिस लाठचार्ज करे, हम इसकी निंदा करते हैं। दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है इसलिए केंद्र को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। बघेल ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने की साजिश सफल नहीं होगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ये कैसा लोकतंत्र है? कार्यकर्ता अपनी पार्टी के दफ्तर में नहीं जा सकते, नेता अपने कार्यकर्ताओं से नहीं मिल सकते। पूरे देश में जो हालात हैं, सबके सामने है। ऐसी स्थिति कभी नहीं हुई। बघेल ने कहा, पिछले आठ वर्षों से सिर्फ एक व्यक्ति केंद्र सरकार की खामियां उजागर कर रहा है, वह हैं राहुल गांधी। नोटबंदी, जीएसटी, लॉकडाउन सहित हर गलत फैसले का राहुल गांधी ने विरोध किया है। भाजपा की सोच है कि राहुल गांधी की आवाज को दबा दिया जाए तो कोई हमारे खिलाफ कोई नहीं बोल पायेगा।
000000000

