सच झुकेगा नहीं… राहुल गांधी की ED में पेशी पर क्यों ‘पुष्पा मोड’ में आई कांग्रेस; एकजुटता का मौका

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी आज ईडी के समक्ष पेश होने जा रहे हैं और इस बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली, जयपुर, जम्मू समेत कई शहरों में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं और ‘सच झुकेगा नहीं’ के नारों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रियंका गांधी भी इस बीच राहुल गांधी के घर पहुंची हैं और कहा जा रहा है कि वह राहुल गांधी के साथ एक ही कार में बैठकर ईडी के दफ्तर तक जाएंगी। इस बीच कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी संख्या में नेता पहुंचे हैं और कार्यकर्ता भी पहुंचकर राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल गांधी को ईडी के समन को कांग्रेस ने एक मौके तौर पर लिया है। मार्च में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद से कांग्रेस के कार्यकर्ता निराश हैं। ऐसे में पार्टी मान रही है कि इस पेशी के जरिए वह कार्यकर्ताओं के उत्साह में कुछ जान फूंक सकेगी। यही नहीं परिवार भी इस मौके पर एकजुट दिख रहा है। एक तरफ प्रियंका गांधी अपने भाई के घर पहुंची हैं तो रॉबर्ट वाड्रा ने भी ट्वीट कर राहुल गाँधी को ढांढस बंधाया है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मुझे भी ईडी ने कई समन जारी किए थे, लेकिन मैंने सभी का जवाब दिया।

प्रातिक्रिया दे