राष्ट्रपति चुनाव की जोर-आजमाइश… यूपीए समर्थक पार्टियों से भी बात करेगी भाजपा

  • नड्डा-राजनाथ को मिली अहम जिम्मेदारी
  • राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा।

नई दिल्ली। भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि भाजपा राष्ट्रपति पद के उपयुक्त उम्मीदवार के चयन के लिए एनडीए के साथियों से बात करेगी। इसके अलावा भाजपा ने यूपीए समर्थित पार्टियों और निर्दलियों से भी बात करेगी। इसके लिए पार्टी ने जिम्मेदारियां भी तय कर दी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को यह जिम्मा सौंपा गया है।

भाजपा ने एक बयान में कहा कि दोनों वरिष्ठ नेता सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी यूपीए के घटक दलों के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय सदस्यों से भी बात करेंगे। पार्टी ने कहा कि वे जल्द ही इन परामर्शों का आयोजन शुरू करेंगे।

2017 का वाकया

विपक्षी दलों ने 2017 यानी पिछले राष्ट्रपति चुनावों के दौरान भाजपा पर अंतिम समय में उनसे संपर्क करने का आरोप लगाया था, क्योंकि भाजपा ने पहले ही रामनाथ कोविंद के नाम पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद कोविंद को राष्ट्रपति चुना गया था। विपक्ष ने मीरा कुमार को समर्थन देकर चुनाव लड़ा था, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा। इस चुनाव में निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य सांसद और विधायक शामिल हैं, जो कि रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे।

पवार से मिले संजय सिंह

इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए रविवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। यह बैठक इसलिए अहम है, क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले पवार ही थे, जिन्होंने आप और कांग्रेस से भाजपा का मुकाबला करने के लिए दिल्ली में एकराय बनाने का आग्रह किया था। हालांकि, यह बात नहीं बन पाई थी। दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्यों में आप और कांग्रेस एक-दूसरे के विरोधी हैं।


000

ममता बनर्जी की बैठक में शामिल नहीं होंगे उद्धव

अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच गहमागहमी तेज़ हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस चुनाव के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों की एक मीटिंग बुलाई है। लेकिन इस बैठक में शिवसेना के सुप्रीमो और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शामिल नहीं होंगे। इस बात की जानकारी रविवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने दी। राउत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे को दिल्ली में 15 जून की बैठक का निमंत्रण मिला है। हम लोग उस समय अयोध्या में होंगे, हमारी पार्टी के एक प्रमुख नेता बैठक में भाग लेंगे।’

येचुरी भी ममता के खिलाफ!

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को कहा कि एकजुट विपक्ष को राष्ट्रपति चुनाव से पहले जमा करने का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ‘एकतरफा’ प्रयास नुकसान ही पहुंचाएगा बता दें कि बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी सहित 22 विपक्षी नेताओं को एक पत्र भेजा है।

000000
रसिका ने शुरू की मिर्ज़ापुर सीजन 3 की तैयारी

मुंबई। अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने रविवार को कहा कि उन्होंने लोकप्रिय क्राइम-ड्रामा सीरीज़ मिर्ज़ापुर के तीसरे संस्करण की तैयारी शुरू कर दी है। दुग्गल ने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य पात्रों के नाम के टैग लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने रील के कैप्शन में लिखा, ‘ मिर्ज़ापुर-तीन की तैयारी।’ कार्यक्रम में अभिनेत्री बीना त्रिपाठी के रूप में अभिनय करेंगी। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले ऋतेश सिधवानी और फरहान अख्तर निर्मित प्राइम वीडियो सीरीज़ का पहला संस्करण 2018 में आया था। दूसरा संस्करण 2020 में रिलीज़ हुआ था, जो भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कार्यक्रमों में से एक बन गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य किरदार अली फज़ल कुख्यात गैंगस्टर गुड्डू पंडित के रूप में और पंकज त्रिपाठी कुख्यात डॉन कालेन भैया की भूमिका के लिए मशहूर हैं। मिर्ज़ापुर में अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी शर्मा, कुलभूषण खरबंदा, विजय वर्मा और ईशा तलवार भी हैं।


प्रातिक्रिया दे