मुंबई। शाहरुख खान की साल 2023 में बैक-टू-बैक फिल्में आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने मुंबई में फिल्म ‘डंकी’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। अब वह जुलाई में फिल्म ‘डंकी’ के इंटनेशनल शेड्यूल के लिए रवाना होंगे।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि शाहरुख खान ने एक फन डांस नंबर भी शूट किया है, जिसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शाहरुख खान जून के बीच में डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग शुरू कर देंगे। वहीं, फिल्म ‘डंकी’ के इंटरनेशनल शेड्यूल के लिए रवाना होने से पहले शाहरुख खान फिल्म ‘टाइगर 3’ का अपना कैमियो रोल का हिस्सा पूरा कर लेंगे। डंकी 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
—————————

