रिलीज होगी हिट द फर्स्ट केस, सात फ्लॉप के बाद राजकुमार का अगले महीने कड़ा इम्तिहान

छोटी फिल्मों के बड़े अभिनेता रहे राजकुमार राव अगले महीने एक बार फिर बॉक्स-ऑफिस पर रंग जमाने आ रहे हैं। राजकुमार को अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ के बाद से एक हिट फिल्म की दरकार है। दरअसल, कोरोना संक्रमण काल में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘रूही’ बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस दौरान उनकी चार फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हुईं। इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई राजकुमार की फिल्म ‘बधाई दो’ फ्लॉप रही और अब बारी ‘हिट द फर्स्ट केस’ की है। निर्देशक अनुभव सिन्हा की राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘भीड़’ भी इसी साल रिलीज होनी है, लेकिन अनुभव की आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘अनेक’ के नतीजों को देखते हुए इस फिल्म को लेकर फिल्म वितरक अभी से सतर्क हो गए हैं।

पुलिसवाले की भूमिका में राजकुमार
राजकुमार राव की नई फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ का मोशन पोस्टर शनिवार को रिलीज हुआ है। फिल्म में राजकुमार के साथ अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिसवाले की है, जो एक गुमशुदा लड़की की तलाश कर रहा है। फिल्म में राजकुमार राव के किरदार विक्रम का फर्स्ट लुक निर्माताओं ने शनिवार को जारी किया। निर्देशक डॉ. शैलेश कोलानू की इस फिल्म को टी सीरीज रिलीज कर रही है और इसके निर्माताओं में टी सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार के अलावा दक्षिण के मशहूर निर्माता दिल राजू के साथ-साथ कुलदीप राठौर के नाम शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे