212 रन का लक्ष्य देने के बावजूद इतिहास नहीं रच पाया भारत, साउथ अफ्रीका ने सात विकेट से रौंदा

नई दिल्ली: टॉस गंवाकर भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर 211 रन बनाया था। पहली पारी के बाद लग रहा था कि साउथ अफ्रीका इसे चेज नहीं कर पाएगा। मगर डेविड मिलर (नाबाद 64) और रासी वान डर डुसें (नाबाद 75) ने मिलकर सारे समीकरण ध्वस्त कर दिए। भारत को पहले मैच में सात विकेट की करारी हार मिली।

कटक में खेला जाएगा दूसरा मैच
इस तरह मेहमानों के पास अब पांच मैच की टी-20 सीरीज में 1-0 की लीड है। अब श्रृंखला का दूसरा मैच 12 जून को कटक में खेला जाएगा। यह साउथ अफ्रीका की भारत पर लगातार छठी इंटरनेशनल जीत भी है। इससे पहले टीम इंडिया दो टेस्ट मैच और तीन वनडे हार चुकी है।

विश्व रिकॉर्ड से चूकी टीम इंडिया
भारतीय टीम के पास टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई। अभी तक भारतीय टीम सबसे ज्यादा लगातार 12 मैच जीतकर लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर थी। अफगानिस्तान और रोमानिया को भी लगातार 12-12 मैचों में जीत मिली थी। भारत के पास इन्हें पीछे छोड़ने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

प्रातिक्रिया दे