चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को चुनाव

राज्यसभा की 41 सीटों पर निर्विरोध जीते उम्मीदवार

नई दिल्ली। चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज 10 जून यानी शुक्रवार को चुनाव होना है। पिछले हफ्ते 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की चार सीटों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश करने का आरोप लगा चुकी है। चुनाव की तारीख नजदीक आते आते पार्टियों को हॉर्स ट्रेडिंग और क्रॉस वोटिंग का डर सताने लगा है। ऐसे में विधायकों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है. पार्टियों के बड़े नेता एक एक विधायक से बात कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे