बड़ी सफलता
49 किग्रा वजन वर्ग
76किग्रा स्नैच
88 किग्रा क्लीन एंड जर्क
164 किग्रा वजन उठाया
राजनांदगांव। पंचकुला हरियाणा में चल रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते राजनांदगांव की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने स्वर्ण पदक जीता। 49 किलोग्राम वजन वर्ग में ज्ञानेश्वरी ने 76 किलोग्राम स्नैच और 88 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 164 किलोग्राम वजन उठाकर छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। रविवार को वेटलिफ्टिंग में राज्य को एक कांस्य और एक स्वर्ण मिलाकर कुल दो पदक मिले हैं। वेट लिफ्टर राजा भारती ने पुरुषों के 55 किलोग्राम वजन वर्ग की स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स
ज्ञात हो खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ से 13 खेलों के 122 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बीते दिनों ज्ञानेश्वरी यादव ने ग्रीस में आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 3 रजत पदक जीते थे।

