मशहूर सिंगर की मौत पर डॉक्टरों का बड़ा खुलासा
नई दिल्ली। ‘हम रहें या ना रहें कल…’ जैसे शानदार गाने गाकर लोगों के दिलों में उतरने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ (केके) आज हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत हो गए हैं। केके की अचानक हुई मौत से पूरे देश को सदमा लगा है। अब डॉक्टरों ने केके को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि केके की जान बचाई जा सकती थी। डॉक्टरों ने जान बचाने का तरीका भी बताया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कहा कि गायक के दिल में कई जगह ब्लॉकेज थी। इसके बावजूद उन्हें बचाया जा सकता था। डॉक्टरों का कहना है कि अगर केके को सही समय पर सीपीआर दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। केके का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि केके की बाईं वाली मुख्य धमनी में काफी ज्यादा ब्लॉकेज थी। वहीं, अन्य धमनियों और उप-धमनियों में भी थोड़ी-थोड़ी रुकावट थी। लाइव शो के दौरान काफी ज्यादा एक्साइटमेंट की वजह से खून का प्रवाह रुक गया, जिसके चलते केके कार्डियक अरेस्ट के शिकार हो गए और उनका निधन हो गया। सोशल मीडिया पर केके के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें निधन से ठीक पहले उनकी बिगड़ी हालत नजर आई है। ऐसे ही एक वीडियो में केके हजारों फैन्स से घिरे नजर आए, जिसमें उनकी टीम उन्हें कॉन्सर्ट वेन्यू से बाहर निकालने की कोशिश करती दिखी। उस दौरान केके बेहद थके हुए नजर आए। वहीं, दूसरे वीडियो में केके अपनी टीम से बातचीत करते दिखे। उस दौरान उन्होंने अपनी टीम को ऑडिटोरियम में काफी ज्यादा गर्मी होने की जानकारी दी थी।
–
भीड़ थी, एसी नहीं कर रहे थे काम
गुरुदास कॉलेज के स्टूडेंट यूनियन सुमन होरे ने कहा कि उन्होंने इवेंट ऑर्गेनाइज करते हुए हर तरह के प्रोटोकॉल को फॉलो किया था। करीब 3500 कॉलेज स्टूडेंट्स को पास दिए गए। करीब पांच हजार लोग इस इवेंट को देखने के लिए आए। हम नहीं जानते कि आखिर ये लोग आए कहां से। एंट्री गेट से लोगों ने कूदना शुरू कर दिया था। हमारे वॉलेंटियर्स ने क्राउड को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नाकामयाब रहे। ऑडिटोरियम के एसी काम नहीं कर रहे थे। हालांकि, केके ने शो के दौरान किसी भी तरह की परेशानी की कम्प्लेंट नहीं की।
–
बेटे ने दी मुखाग्नि, पंचतत्व में विलीन
केके का अंतिम संस्कार गुरुवार को मुंबई के वर्सोवा में हुआ। केके के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी। सिंगर के परिवार और फैंस ने नम आंखों के साथ केके को आखिरी बार अलविदा कहा। इस दौरान राहुल वैद्य, उदित नारायण, जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, श्रेया घोषाल, अलका याग्निक, शिल्पा राव और पापोन आदि सेलिब्रिटीज ने केके को श्रद्धांजलि दी।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                