- गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई के भांजे सचिन ने न्यूज चैनल को फोन कर रहा
-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर बड़ा खुलासा,
-तीन महीने पहले रची गई थी साजिश
नई दिल्ली/चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर बड़ा खुलासा हुआ है। तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई ने एक न्यूज चैनल को वर्चुअल नंबर से फोन कर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। न्यूज चैनल के अनुसार, सचिन ने कहा है कि उसने सिद्धू को अपने हाथों से मारा है। मूसेवाला से हमने अपने भाई विकी मिददूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है। मूसेवाला ने ही हमारे भाई विक्की की हत्या करवाई थी। सचिन बिश्नोई से जब पूछा गया कि मूसेवाला को मारने के लिए हथियार कहां से लाए, तो इसका जवाब उसने नहीं दिया। सचिन ने इतना जरूर कहा कि हमारे पास इससे बड़े हथियार हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।
बता दें कि यह कबूलनामा एक ऑडियो के जरिए किया गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह सचिन बिश्नोई का ही है। इस बारे में किसी भी पुलिस अधिकारी की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
धमकी देने वाले बताएं, कहां आना है?
सचिन ने कहा कि जो भी हमें धमकी दे रहे हैं, जो कह रहे हैं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे, वह बताएं कि कहां आना है? करने वाले कहते नहीं हैं। सचिन से अगले टारगेट के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि जल्द इसके बारे में पता चल जाएगा। सचिन ने कहा कि इन्होंने 2 दिन में मनकीरत औलख को मारने की बात कही थी, कुछ नहीं कर सके। यह जो धमकी दे रहे हैं, इनमें से ही कोई एक मरेगा।
पुलिस रिमांड में लॉरेंस बिश्नोई ने भी कबूली हत्या
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बड़ा खुलासा किया है। लॉरेंस ने बताया कि उसके कहने पर ही कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई है। हत्या की साजिश तीन महीने पहले रची गई थी। स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई व रोहित मोई को मंगलवार को पांच दिन के रिमांड पर लिया था। स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धारीवाल व डीसीपी राजीव रंजन लॉरेंस बिश्रोई से बुधवार को कई घंटे पूछताछ की। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि मोहाली में पिछले साल सात अगस्त को उनके गिरोह के सदस्य विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या कर दी गई थी। विक्की की हत्या के आरोपी सिद्धू मूसेवाला के यहां ठहरे थे। इसी का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की गई। पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई कि सिद्धू मूसेवाला दविंदर बंबीहा को सपोर्ट कर रहा था। वह अपने हर गाने में बंबीहा का जिक्र करता था। हत्या का कारण म्यूजिक इंडस्ट्री का करोड़ों रुपये का बिजनेस भी है।

