कौन-कौन गुपचुप तरीके से देख रहा आपकी फेसबुक प्रोफाइल, इस आसान तरीके से लगाएं पता

आज हम में से अधिकतर लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। सोशल मीडिया आने के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। हम क्या कर रहे हैं, क्या सोच रहे हैं, हमें क्या पसंद है, क्या नापसंद आदि कई चीजों को हम सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया आने के बाद कई लोग दूसरे लोगों को गुपचुप ढंग से ट्रैक करते हैं। यही नहीं वे लोग दूसरे लोगों की सोशल मीडिया पर हर एक गतिविधी को मॉनिटर भी करते हैं। वहीं जिस व्यक्ति को मॉनिटर किया जा रहा होता है, उसे इस बारे में पता भी नहीं होता। कई बार ऐसी स्थिति सामान्य होती है। वहीं दूसरी तरफ कई बार इसके कई गंभीर परिणाम भी निकल सकते हैं। दूसरा व्यक्ति आपकी सोशल मीडिया पर हर एक गतिविधि को ट्रैक करके आपके साथ कुछ गलत भी कर सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको फेसबुक की एक खास ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप ये चेक कर सकते हैं कि फेसबुक पर आपकी प्रोफाइल को कौन कौन चोरी चुपके देख रहा है?
आपकी फेसबुक प्रोफाइल को चोरी चुपके कौन कौन देख रहा है? इस बात का पता लगाने के लिए आपको लैपटॉप या डेस्कटॉप की मदद लेनी होगी। इसके बाद आपको अपने लैपटॉप में फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
नेक्स्ट स्टेप पर अपनी लॉगिन इंफो दर्ज करके अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें। इसे करने के बाद आपको अपनी टाइमलाइन पर आना है। उस पर आने के बाद कहीं भी राइट क्लिक करके View Page Source के विकल्प का चयन करना है।
इसके अलावा आप ये काम Ctrl+U टाइप करके भी कर सकते हैं। इस प्रोसेस को करने के बाद आपको अपने कीबोर्ड पर ctrl+f दबाना है। इसके बाद आपको BUDDY_ID लिखकर सर्च करें।

BUDDY_ID के आगे आपको 15 डिजिट का एक नंबर लिखा मिलेगा। आपको उस नंबर को कॉपी करके ब्राउजर में Facebook.com/ProfileId(15 अकों का नंबर) सर्च करना है। इसे करते ही आपकी स्क्रीन पर संबंधित व्यक्ति की प्रोफाइल खुल जाएगी। इस आसान तरीके से आप इस बारे में जान सकते हैं कि कौन कौन आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर विजिट करता है।

प्रातिक्रिया दे