इमरान का शाहबाज सरकार को अल्टीमेटम… चुनाव की घोषणा 6 दिन में न होने पर होगा ‘बड़ा हंगामा’

जिन्ना एवेन्यू में ‘आजादी मार्च’ में हजारों प्रदर्शनकारियों की रैली को किया संबोधित इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रांतीय विधानसभाएं भंग करने और नए सिरे से आम चुनाव कराने की घोषणा के लिए शहबाज शरीफ सरकार को बृहस्पतिवार को छह दिन का वक्त दिया,साथ ही कहा कि अगर सरकार ऐसा करने में विफल रहती है तो, वह ‘संपूर्ण देश’ के साथ राजधानी लौटेंगे। यहां जिन्ना एवेन्यू में ‘आजादी मार्च’ में हजारों प्रदर्शनकारियों की एक रैली को संबोधित करते हुए खान अपनी पार्टी के प्रदर्शन को रोकने के लिए छापे और गिरफ्तारी जैसी ‘रणनीतियों’ का इस्तेमाल करने के लिए सरकार पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तय किया था कि जब तक सरकार विधानसभाओं को भंग नहीं कर देती और चुनाव की घोषणा नहीं कर देती तब तक मैं यहां बैठूंगा। इमरान के खिलाफ सरकार की याचिका खारिज इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने सरकार की वह याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के ‘आजादी मार्च’ के संबंध में शीर्ष अदालत के दिशानिर्देशों का ‘उल्लंघन’ करने के लिए खान के खिलाफ अवमानना ​​की कार्रवाई की मांग की गई थी। प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय पीठ ने सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल अश्तर औसाफ द्वारा दायर वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख पर राष्ट्रीय राजधानी के एच-9 सेक्टर में शांतिपूर्ण मार्च को लेकर शीर्ष अदालत के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। 00000

प्रातिक्रिया दे