नई दिल्ली। अब हवा के जरिए भी पीने वाले पानी को जेनरेट किया जा सकता है। ये अब केवल कल्पना नहीं है। इजरायल की कंपनी वाटरजेन ने इसके लिए मशीन को भारत में भी पेश कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने एसएमडब्लू जयपुरिया ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप से कंपनी एटमास्फेरिक वाटर जनरेटर्स (एडब्लूजी) प्रोडक्ट्स को कई कैटेगरी में भारत में पेश करेगी। ये मशीन एम्बियंट एयर से मिनरलाइज्ड, सेफ ड्रिकिंग वॉटर क्रिएट करती है। ये हवा में मौजूद नमी का उपयोग करके पानी बनाती है। इन प्रोडक्ट्स की कैपिसिटी 30 लीटर से लेकर 6,000 लीटर प्रतिदिन तक है।
ढाई लाख होगी कीमत!
कंपनी ने फिलहाल कीमत पर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन, माना जा रहा है कि इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। कंपनी ने बताया कि ये प्रोडक्ट्स स्कूल, हॉस्पिटल, पार्क, घर, ऑफिस, रिजॉर्ट, कंस्ट्रक्शन साइट्स, गांव, रेसिडेंशियल बिल्डिंग और दूसरे जगह पर काफी काम आएगा। जहां पर ड्रिकिंग वॉटर की जरूरत होती है।
प्लग एंड प्ले टेक्नोलॉजी
इस प्रोडक्ट को पेश करने के मौके पर वाटरजेन इंडिया के सीईओ मायान मुल्ला ने बताया कि इस डिवाइस में प्लग एंड प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे आप किसी भी स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन या किसी अल्टरनेटिव एनर्जी सोर्स के साथ इंस्टॉल कर सकते हैं। ऑपरेशन स्टार्ट होने के एक साल के अंदर वो मैन्युफैक्चर यूनिट को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने वाटरजेन प्रोडक्ट्स के वाइड रेंज को भी दिखाया। इसमें जेनी, जेन-एम1, जेन एम प्रो और जेन एल शामिल हैं।

