—अमेरिका में बड़ी वारदात के बाद बोले बाइडन-उठाने होंगे ठोस कदम
–मृतकों में दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा के छात्र
ह्यूस्टन। अमेरिका में टेक्सास राज्य के एक प्राथमिक स्कूल में 18 वर्षीय बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी करके 19 बच्चों समेत 21 लोगों की हत्या कर दी, वहीं कई अन्य इस घटना में घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक युवक पर पहले अपनी दादी को गोली मारने का संदेह है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि देश में हथियारों की बिक्री पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए अब कदम उठाने ही होंगे।
सैन एंटोनियो से 134 किलोमीटर दूर टेक्सास के उवाल्डे शहर के रॉब एलीमेंट्री स्कूल में मंगलवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि हमलावर की पहचान साल्वाडोर रामोस के रूप में हुई है, जो स्कूल के पास के एक इलाके का रहने वाला था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला क्यों किया गया। एबॉट ने मंगलवार शाम को कहा, उसने भयंकर गोलीबारी करके लोगों की हत्या कर दी। 14 बच्चे और एक अध्यापक मारा गया। बाद में मृतक संख्या बढ़ गई और गोलीबारी में 19 बच्चों और दो वयस्कों की मौत होने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कानून प्रवर्तन से जुड़े दो अधिकारियों को भी गोलियां लगी हैं, लेकिन उनके ठीक हो जाने की उम्मीद है। कानून प्रवर्तन के सूत्रों ने पुष्टि की कि रामोस के पास एक हैंडगन और एक एआर -15 अर्द्धस्वचालित राइफल थी। उसके पास आधुनिक मैगजीन भी थी। मृतकों के नाम और अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं कराई गई है। स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, उसके छात्रों की आयु पांच वर्ष से 11 वर्ष है। उवाल्डे में पुलिस प्रमुख पेटे अरेडोंडो ने कहा, रोब एलीमेंट्री स्कूल में आज पूर्वाह्न 11 बजकर 32 मिनट पर बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए। उन्होंने बताया कि हमलावर ने अकेले गोलीबारी की, जो बाद में पुलिस की गोलीबारी में मारा गया। अरेडोंडो ने बताया कि ये बच्चे दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा में पढ़ते थे और उनकी आयु सात से 10 साल के बीच थी।
–
बाइडन बोले-हम उन्हें माफ नहीं करेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अब एक्शन लेने का समय है। हमें उन लोगों को बताने की जरूरत है जो इस तरह कानून के खिलाफ जाकर बंदूक उठाते हैं, हम उन्हें माफ नहीं करेंगे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट से बात की। उनसे स्कूल में हुई घटना की जानकारी ली, साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
=
राष्ट्रीय शोक, झुकाया अमेरिका ध्वज
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने टेक्सास में मारे गए लोगों की याद में 28 मई को सूर्यास्त तक अमेरिकी ध्वज को आधा झुकाए रखने का आदेश दिया है। उवाल्डे में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कई लोग घायल भी हुए हैं, लेकिन उनकी संख्या के बारे में अभी बताया नहीं गया है।
—
अमेरिका के स्कूलों में वारदात::::::::
-सांता फ़े हाई स्कूल, मई 2018—10 की मौत
-मार्जोरी स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल, फरवरी 2018–14 छात्र समेत 17 की मौत
-यूएमपीक्यूयूए कम्युनिटी कॉलेज, अक्टूबर 2015– नौ की मौत
-सैंडी हुक प्राथमिक विद्यालय, दिसंबर 2012—20 बच्चे समेत 27 की मौत
-वर्जीनिया टेक, अप्रैल 2007—32 लोगों की हत्या
- रेड लेक हाई स्कूल, मार्च 2005- दादा-दादी समेत 6 की हत्या।
-कोलंबिन हाई स्कूल, अप्रैल 1999- दो छात्रों ने 12 साथियों, शिक्षक को मारा।
—
प्रियंका, सेलेना बोलीं- सख्त शस्त्र कानून जरूरी
मुंबई। टेक्सास के स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना के बाद प्रियंका चोपड़ा, सेलेना गोमेज, टेलर स्विफ्ट, आर माधवन जैसी फिल्मी दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने अमेरिका में सख्त शस्त्र कानून की आवश्यकता जताई है। दुनियाभर की मशहूर फिल्मी हस्तियों ने अमेरिकी सरकार से आग्रह किया कि देश में बड़े पैमाने पर सामने आ रहीं गोलीबारी की घटनाओं पर लगाम लगाने का समाधान तलाश करें। अभिनेत्री एवं गायिका सेलेना ने कहा कि अगर बच्चे स्कूल में ही सुरक्षित नहीं हैं तो वे कहां सुरक्षित होंगे। सेलेना ने कहा, आज, मेरे गृह राज्य में पढ़ाई के दौरान 18 निर्दोष छात्रों की हत्या कर दी गई। एक शिक्षिका को भी अपना कर्तव्य निभाते हुए मार दिया गया। यह बेहद निराशाजनक है, और मैं नहीं जानती कि इससे ज्यादा क्या कहूं।
गायिका टेलर स्विफ्ट ने कहा कि अमेरिका में एक और गोलीबारी की घटना की खबर सुनकर वह गुस्से और दुख से भर गई हैं। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक समाचार क्लिप साझा की और कहा, केवल शोक व्यक्त करना ही काफी नहीं है। इससे आगे बढ़कर बहुत कुछ करने की जरूरत है। बेहद दुखद। अभिनेता माधवन ने ट्वीट कर कहा, ‘वाकई दिल दहला देने वाला। इसका एक स्पष्ट समाधान होना चाहिए। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी घटना को ‘भयावह’ और ‘दुखद’ करार देते हुए सवाल उठाया कि पूर्व में हुई इस तरह की घटनाओं के बावजूद अमेरिका के शस्त्र कानून में कोई संशोधन क्यों नहीं किया गया।
—
एक्सपर्ट व्यू
वीडियो गेम बच्चों को बना रहा हिंसक
एक्सपर्ट इस तरह की अंधाधुंध गोलीबारी के पीछे हिंसक वीडियो गेम को भी जिम्मेदार मानते हैं। कई रिसर्च में यह साबित भी हो चुका है। एक रिसर्च में दावा किया गया है कि जिन बच्चों ने गन वायलेंस वाले वीडियो गेम को देखा या खेला है, उनमें से 60% बच्चे तुरंत गन चलाना चाहते थे। एक रिसर्च में दावा किया गया है कि जो बच्चे गन वायलेंस वाले वीडियो गेम देखते या खेलते हैं, उनमें गन को पकड़ने और उसका ट्रिगर दबाने की ज्यादा इच्छा होती है। रिसर्च के को ऑथर औार ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में कम्युनिकेशन के प्रोफेसर कहते हैं कि नई फाइंडिंग से हम सबको सीखना चाहिए। खासकर गन ओनर्स को अपनी गन और सुरक्षित तरीके से रखनी चाहिए। साथ ही पेरेंट्स को अपने बच्चों को हिंसक वीडियो गेम से बचाना चाहिए।
0000

