नई दिल्ली: पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इसी टीम का हिस्सा थे, टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जब वह घर पहुंचे तो अपने पिता के गुस्से का सामना करना पड़ा। धवन के पापा ने पहले तो उन्हें झापड़ मारा और फिर जमीन पर गिराकर लातों की बरसात कर दी। भारतीय क्रिकेटर ने अपनी आपबीती का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वैसे घबारने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सबकुछ मजाक में चल रहा था। दरअसल, शिखर धवन ने जो वीडियो शेयर किया है वह सिर्फ फन का एक हिस्सा है, जिसमें उनके पूरे परिवार ने एक्टिंग की है। पिताजी तो काला चश्मा लगाकर पूरे रंग में नजर आ रहे हैं। घरेलू सहायक भी अलग-अलग अंदाज में अपना किरदार निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले शिखर धवन पहले भी इस तरह के कॉमेडी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते आए हैं।
टी-20 टीम से भी बाहर
आईपीएल के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है। 9 जून से शुरू होने जा रही इस घरेलू सीरीज में शिखर धवन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया, क्योंकि चर्चा थी कि उन्हें कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन केएल को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। शिखर श्रीलंका के खिलाफ टीम के कप्तान थे। उस वक्त राहुल द्रविड़ ‘बी टीम’ के कोच बनकर साथ गए थे। टेस्ट टीम से पहले ही बाहर चल रहे धवन अब वनडे के बाद टी-20 टीम से भी बाहर हो गए।
शानदार रहा था सीजन

