नई दिल्ली में में इजरायली राजनयिक पर बम हमले का लिया बदला… ईरान में घुसकर मोसाद ने मार गिराया ईरानी कर्नल

तेलअवीव। इजरायल ने साल 2012 में नई दिल्ली स्थित अपने राजनयिक पर ‘ईरानी’ हमला का खूनी बदला लिया है। इजरायली मीडिया के मुताबिक ईरान की राजधानी तेहरान में रविवार को मारा गया रिवोल्यूशनरी गार्ड के कर्नल हसन सैयद खोदायारी कई देशों में इजरायली राजदूतों पर हमले का मास्टर माइंड था। ईरान के विरोधी गुटों से जुड़ी न्यूज वेबसाइट ईरान इंटरनेशनल ने भी कर्नल हसन के मारे जाने की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि ईरान में घुसकर इस हत्याकांड को इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने अंजाम दिया है। कर्नल हसन साल 2012 में नई दिल्ली में इजरायली राजनयिक पर हुए कार बम हमले के लिए जिम्मेदार था। नई दिल्ली के अत्यंत सुरक्षा वाले इलाके में हुए इस हमले में इजरायली राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थीं।

घर के बाहर मारी पांच गोली

बताया जा रहा है कि कर्नल हसन को उनके घर के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने पांच गोली मारी और मोटरसाइकिल पर सवार होकर वे भाग गए। अभी तक किसी भी गुट ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी नहीं ली है। इजरायल ने भी अभी तक आधिकारिक रूप से इस हत्याकांड पर कोई बयान नहीं दिया है।

ईरान ने बदलने का लिया प्रण

इधर, ईरान ने इस हत्याकांड का बदला लेने का प्रण किया है लेकिन उसने सीधे तौर पर अभी इजरायल को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। ईरान अभी तक यह पता नहीं लगा पाया है कि यह हमला किसने और कैसे अंजाम दिया है।

0000


प्रातिक्रिया दे