आंधी-बारिश से दिल्ली में उड़ानें डायवर्ट, रोपवे पर फंसे 80 श्रद्धालु

—प्री-मानसून : पश्चिमोत्तर में राहत, मध्यप्रदेश-दिल्ली में आफत

–दिल्ली में कई उड़ानों को जयपुर किया गया डायवर्ट

–छत्तीसगढ़ में दिनभर उमस और गर्मी ने लोगों को किया बेचैन

नई दिल्ली। प्री-मानसून ने देश के कुछ इलाकों में राहत की बौछार दी है, वहीं कहीं-कहीं आफत बन गई। दिल्ली में मौसम के बदलाव से कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। मैहर में शारदा मंदिर का रोपवे बीच रास्ते में ही रुक गया 28 ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालु फंसे रहे। इधर, छत्तीसगढ़ में दिनभर उमस और गर्मी ने लोगों को बेचैन किया।

देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में सोमवार को मौसम की पहली मध्यम तीव्रता वाली आंधी के प्रभाव के चलते भारी बारिश हुई जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। आईएमडी के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर देश में कहीं और लू के हालात बनने का अनुमान नहीं है। इधर, दिल्ली में प्री-मानसून की बारिश ने कई मुश्किलें खड़ी कर दी। खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है। कई उड़ानों को जयपुर और अन्य हवाई अड्डों की तरफ डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली हवाई अड्डा की सरफ से निर्देश जारी किए गए हैं कि यात्री उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। तेज हवाओं और बारिश के बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में सड़कों पर पेड़ भी गिर गए हैं।

उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली एक अतिरिक्त ऊष्णकटिबंधीय मौसम प्रणाली ने बारिश वाले बादलों का निर्माण किया जिससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में कई जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़े, जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। रविवार को उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिल्ली में सुबह का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 11 डिग्री गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। आईएमडी ने कहा, पश्चिम राजस्थान में 26 और 27 मई को कुछ जगह लू की स्थिति होने की संभावना है। इसके अलावा अगले पांच दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति बनने की संभावना नहीं है। आईएमडी ने कहा कि सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त 24 घंटों में, हरियाणा के फरीदाबाद में नौ सेंटीमीटर बारिश हुई, जबकि गुरुग्राम और झज्जर में सात सेमी बारिश हुई, दिल्ली में पांच सेमी और मसूरी में चार सेमी बारिश हुई। मौसम कार्यालय ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर आंधी व ओलावृष्टि और जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने का अनुमान जताया है। उत्तर पश्चिम भारत तीव्र गर्मी की स्थिति से जूझ रहा था, मुख्य रूप से आंधी के अभाव के कारण जो इस क्षेत्र में गर्मियों के दौरान अक्सर आती थी। मार्च-अप्रैल-मई के गर्मियों के महीनों में आमतौर पर 12 से 14 दिनों के लिए आंधी के साथ बारिश होती है, लेकिन इस मौसम में केवल चार से पांच बार आंधी के साथ बारिश हुई है और वह भी ज्यादातर शुष्क रही।

रोप-वे पर फंसे श्रद्धालुओं को बचाया

प्री-मानसून से आंधी-पानी का दौर शुरू हो गया। सोमवार को मैहर में माता शारदा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की जान आफत में पड़ गई। मौसम बिगड़ते ही बिजली जाने से रोपवे की ट्रॉलियां बीच रास्ते में अटक गईं। यहां करीब 80 श्रद्धालुओं के फंसे थे। हालांकि उन्हें सुरक्षित उतार लिया गया। दोपहर करीब 3 बजे आंधी और बारिश होने से ट्रॉलियों का संचालन बंद हो गया। यहां कुल 32 ट्रॉलियां हैं, जिनमें से 2-2 ट्रॉली हमेशा स्टेशन पर रहती हैं, जबकि बाकी ट्रॉलियां चलती रहती हैं।

ऐसी आफत

00 दिल्ली के गोकुलपुरी और मोती नगर इलाकों में मकान ढहे। 8 घायल हुए।

00 देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, कई हिस्सों में पानी भरा

00 केदारनाथ में बर्फबारी और बारिश के कारण वहां ठंड बढ़ी

00 हरियाणा में गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक जाम की स्थिति

छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में में बिजली गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान, बिहार, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि तथा यूपी, मप्र और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है।

कल से शुरू होगा नौतपा

बुधवार से नौतपा शुरू हो रहे हैं, इस दौरान फिर से तापमान बढ़ने की आशंका है। आईएमडी ने कहा, पश्चिम राजस्थान में 26 और 27 मई को कुछ जगह लू की स्थिति होने की संभावना है। इसके अलावा अगले पांच दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति बनने की संभावना नहीं है।

प्रातिक्रिया दे