- पंजाब में स्लीपर सेल को एक्टिव कर दिया है पाकिस्तानी एजेंसी ने
नई दिल्ली। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का पंजाब को दहलाने का प्लान बेनकाब हो गया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी साजिश डिकोड कर दी है। जानकारी के अनुसार आतंकियों के निशाने पर भारतीय रेल है। इसे लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब और उसके आस-पास के राज्यों में रेलवे ट्रैक को निशाना बनाने की बड़ी साजिश को रचा है। आईएसआई ऑपरेटिव पंजाब और पंजाब से सटे राज्यों में रेलवे ट्रैक को उड़ाने का प्लान बना चुके हैं। रेलवे ट्रैक को खासतौर पर तब निशाना बनाया जा सकता है, जब रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी ट्रेन गुजर रही हो।
मोटी रकम ऑफर
खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट में ये भी बताया है कि रेलवे ट्रैक को निशाना बनाने के लिए आईएसआई बड़े पैमाने पर भारत में मौजूद अपने ऑपरेटिव को फंडिंग कर रही है। इतना ही नहीं भारत में मौजूद स्लीपर सेल को रेलवे ट्रैक को निशाना बनाने के लिए मोटी रकम ऑफर कर रही है। लिहाजा एजेंसियों ने पंजाब और आस पास के राज्यों को भी अलर्ट पर रहने को कहा है। अभी हाल के ही दिनों में पंजाब के मोहाली और लुधियाना में ब्लास्ट भी हुआ था। करनाल पुलिस ने पंजाब के 4 आतंकियों को आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार भी किया था। हाल के दिनों सीमा पार से पंजाब में ड्रोन के जरिए एलईडी भी गिराई गई थी। कुछ एलईडी को एजेंसी ने बरामद कर लिया था, लेकिन अंदेशा है की ड्रोन से गिराई गए कुछ विस्फोटक आतंकियों के हाथ लगे हैं। अब आतंकी दहशत फैलाने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। पंजाब से सटे सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                