मर्सिडीज़ बेंज़ 300 एसएलआर का नाम दुनिया की सबसे महंगी कार में शामिल हो गया है। इस रेसिंग कार को 142 मिलयन डॉलयर यानी 11 करोड़ रुपये में बेचा गया है। इससे पहले फेरारी 250 जीटीओ के नाम दुनिया की सबसे महंगी कार होने का रिकोर्ड दर्ज था। जिसे 542 करोड़ रुपये में बेचा गया था। मर्सिडीज़ बेंज़ 300 एसएलआर की नीलामी 5 मई को जर्मनी के स्टटगार्ट में मर्सिडीज बेंज संग्रहालय में हुई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह की कार के दो मॉडल को कंपनी ने 1950 के दशक में बनाया था। मर्सिडीज की इन दो हाईटॉप वेरिएंट कार में तीन लीटर का इंजन है। जिसकी क्षमता 302 PS की है। इसका इंजन काफी ताकतवर होता है। उस समय की कारों में यह सबसे तेज रफ्तार की कार थी।

