टीएस को न्योता देने के नाम पर दो नेताओं में मारपीट

बिलासपुर-रायगढ़। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नगर आगमन के दौरान उनको व्यक्तिगत आमंत्रण देने के लिए दो वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार अपरान्ह 4 बजे टीएस सिंहदेव के नगर आगमन के बाद उनका कांग्रेस भवन में स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व होटल कारोबारी नरेन्द्र जुनेजा ने उन्हें अपने प्रतिष्ठान में आमंत्रित किया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस पर टीएस सिंहदेव ने जिलाध्यक्ष से बात कर समय लेने की बात कही। इसी दौरान कांग्रेस भवन में मौजूद एक अन्य नेता मिलन मिश्रा ने अन्य नेताओं से चर्चा करते हुए कहा कि टीएस सिंहदेव के ढेरों शुभचिंतक शहर में मौजूद हैं और सभी उनको व्यक्तिगत निमंत्रण देने के इच्छुक हैं। सभी को संतुष्ट करना मुश्किल है, इसलिए व्यक्तिगत आमंत्रण के बजाय सार्वजनिक कार्यक्रम मे भेंट करना ज्यादा अच्छा और सुलभ है। उक्त चर्चा को थोडी दूर पर सुन रहे नरेन्द्र जुनेजा तैश में आ गए और नजदीक पंहुच कर मिलन मिश्रा से तू-तू – मैं-मैं करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों नेता कांग्रेस भवन से बाहर सड़क पर आ गए और जूतम पैजार करने लगे। वरिष्ठ नेताओं के कारनामों से बीच सड़क पर कांग्रेस की फजीहत होते देख कुछ अन्य नेताओं ने बीच बचाव कर विवाद शांत कराया।

वायरल हुआ वीडियो

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे नगर में इसकी चर्चा होने लगी। हालांकि जिला कांग्रेस के नेताओं ने मामले के पटाक्षेप होने की बात कही है किंतु अनुशासनहीनता के मामले में पार्टी स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के बाद कड़ा निर्णय ले सकती है।

प्रातिक्रिया दे