— 108 रुपए का घाटा, अब 841 रुपए हुआ प्रति शेयर का मूल्य
नई दिल्ली। लिस्टिंग के दिन एलआईसी का शेयर करीब 8 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। उसके बाद से लगातार गिर रहा है। गुरुवार को यह शेयर 3.94 फीसदी गिरकर 841 रुपए पर आ गया। इश्यू प्राइस के आधार पर एलआईसी का मार्केट कैप 6,00,242 करोड़ रुपए था। आज की गिरावट के बाद यह 5,31,774.18 करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह देखें तो कंपनी की वैल्यू महज 3 दिन में ही 68,468 करोड़ रुपए कम हो चुकी है।
कंपनी ने इनवेस्टर्स को 949 रुपए के प्राइस पर शेयर अलॉट किए थे। इश्यू प्राइस से यह शेयर 108 रुपए गिर गया है। एलआईसी ड्रीम आईपीओ था। फिर, इसकी ऐसी हालत क्यों हो रही है? बताया जाता है कि एलआईसी ने अपने पॉलिसीहोल्डर्स को ही सबसे ज्यादा चूना लगाया है। दरअसल, उसने पॉलिसीहोल्डर्स को प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट दिया था। एक तो देश की सबसे बड़ी और पुरानी इंश्योरेंस कंपनी के रूप में एलआईसी का दमदार ब्रांड और दूसरा यह डिस्काउंट। दोनों ने मिलकर पॉलिसीहोल्डर्स पर जादू कर दिया। उन्होंने जमकर इस आईपीओ में बोली लगाई। पॉलिसीहोल्डर्स का कोटा छह गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया। 60 रुपए डिस्काउंट के बाद उन्हें एक शेयर का प्राइस 889 रुपए पड़ा। अब 841 रुपए भाव आ जाने पर उनके पास इस शेयर को रखने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है। रिटेल इनवेस्टर्स को एलआईसी ने प्रति शेयर 45 रुपए का डिस्काउंट दिया था। डिस्काउंट के बाद उन्हें एक शेयर का प्राइस 904 रुपए पड़ा था। यही प्राइस एलआईसी के एप्लॉयीज के लिए भी है, क्योंकि उन्हें भी प्रति शेयर 45 रुपए का डिस्काउंट मिला था। अब प्रति शेयर उन्हें 63 रुपए का लॉस हो रहा है। यह शेयर मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ था।
—
पहले ही दिन 8 फीसदी गिरे थे शेयर
लिस्टिंग के दिन एलआईसी का शेयर करीब 8 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। उसके बाद से लगातार गिर रहा है। विनिवेश विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने लिस्टिंग के दिन कहा था कि इनवेस्टर्स को यह शेयर मीडियम से लेकर लॉन्ग टर्म तक रखना चाहिए।
–
हर वर्ग के निवेशकों को घाटा
एलआईसी के एक लॉट में 15 शेयर थे। इस तरह हर उस निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सा पाने के लिए कम से कम 14,235 रुपए लगाने पड़े, जिन्हें किसी प्रकार का डिस्काउंट नहीं दिया गया। ऐसे इन्वेस्टर्स अब तक हर लॉट पर 1,623.75 रुपए गंवा चुके हैं। बोर्ड ने एलआईसी आईपीओ में कर्मचारियों के लिए 45 रुपये का और एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 60 रुपये का डिस्काउंट तय किया है, जिन्हें 45 रुपये का डिस्काउंट मिला, उन्हें अभी तक एक लॉट पर 948.75 रुपये का नुकसान हो चुका है। इसी तरह 60 रुपये डिस्काउंट पाने वाले इन्वेस्टर्स को 723.75 रुपये का घाटा हो चुका है।
—
एक्सपर्ट व्यू
नए निवेशक करें इंतजार
जीसीएल सिक्योरिटीज के रवि सिंघल ने कहा, नए निवेशकों को कुछ सत्रों तक इंतजार करने की सलाह दी जाती है क्योंकि एलआईसी के शेयर बंद होने के आधार पर 920 से ऊपर का ब्रेकआउट दे सकते हैं या ब्रेकआउट नहीं देने की स्थिति में प्राफिट बुकिंग कर सकते हैं। इसलिए, नए निवेशकों को प्रॉफिट-बुकिंग के लिए इंतजार करना चाहिए और लगभग 780 रुपये से 800 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस को बनाए रखते हुए लगभग 735 रुपये के स्तर पर नई स्थिति लेनी चाहिए।
000000

