शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी के बाद हिमाचल में तनाव

  • गिरफ्तारी से नाराज समुदाय विशेष की भीड़ ने किया थाने में पथराव

नई दिल्ली। यूपी की ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिवलिंग निकलने को लेकर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पावंटा साहिब में देर रात बवाल हो गया।

शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पांवटा साहिब के माजरा में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग माजरा थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और पुलिस की गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही हिंदू समुदाय के सैंकड़ों लोग माजरा थाने के बाहर इकट्ठा हो गए। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों समुदायों को समझाने का प्रयास कर मामले को शांत कराया। अभद्र टिप्पणी मामले को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा पांवटा के अध्यक्ष भी शामिल है, जिन्हें अब पार्टी से निष्कासित किया गया।

माजरा में इस समय तनावपूर्ण माहौल

पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र में देर रात को उस समय अचानक तनाव फैल गया जब लाठी-डंडे और तलवारें लेकर एक समुदाय के लोग थाने के बाहर आकर खड़े हो गए। कुछ लोग शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को छोड़ने की मांग कर रहे थे, समुदाय विशेष के लोगों ने इस दौरान नारेबाजी भी की. गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन पर पथराव भी किया।

कैबिनेट मंत्री और विधायक ने मामला शांत कराया

हिमाचल के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने पूरे मसले को लेकर कहा कि कुछ लोगों द्वारा पांवटा में ज्ञानवापी मस्जिद के संदर्भ में भगवान शिव के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई है। जिससे हिंदू-मुस्लिम समाज के बीच तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया है। पूर्व भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। न ही हिंदू देवी देवताओं का अपमान सहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का पूर्ण सम्मान होना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे