असम में बारिश का कहर जारी…. -4 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित…. बह गई ट्रेन की बोगियां… हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किए यात्री

रेलवे ट्रैक, पुलों और सड़क संचार को भारी नुकसान

नई दिल्ली, 17 मई। असम में बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण असम के दीमा हसाओ जिले का हाफलोंग स्टेशन जलमग्न हो गया। हालात ये हो गए कि यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकालना पड़ा। तेज बारिश और भूस्खलन के चलते पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) का यातायात प्रभावित हुआ है। पानी और कीचड़ के तेज बहाव से ट्रेन डिरेल हो गई थी। । कई यात्रियों को स्पेशल चॉपर से रवाना किया गया। स्पेशल ट्रेन से भी 180 यात्रियों को निकालकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। अधिकारियों का कहना है कि भूस्खलनों से प्रभावित रेल नेटवर्क को बहाल करने में कम से कम दो माह का समय लगेगा।

4 लाख लोग प्रभावित, 40 हजार पहुंचे राहत शिविर

बारिश ने कई स्थानों पर भूस्खलन और जलभराव की समस्या पैदा कर दी है, जिसके परिणामस्वरूप पहाड़ी इलाकों में रेलवे ट्रैक, पुलों और सड़क संचार को भारी नुकसान पहुंचा है। लगभग 4,03,352 लोग प्रभावित हो रहे हैं हैं, असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन के अनुसार, 26 जिलों के 1,089 गांवों में लगभग 1,900 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 39,558 से अधिक लोगों ने 89 राहत शिविरों में शरण ली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से फोन पर बातचीत कर उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रातिक्रिया दे