जशपुरनगर। बच्चे नहीं होने से पति ने मोबाइल पर 3 बार तलाक बोलकर पत्नी को उसके हक़ से महरूम तो कर ही दिया, दूसरी शादी भी रचा ली। पीड़िता ने इस मामले की रिपोर्ट कुनकुरी थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि पीिड़ता कुनकुरी की रहने वाली है। 2007 में पीिड़ता का विवाह झारखण्ड बालूमाथ जिला लातेहार निवासी इश्तियाक से हुई थी। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक चला लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद पीड़िता को यह बोलकर प्रतािड़त किया जाने लगा कि उसके बच्चे नहीं हो रहे हैं। धीरे धीरे इस बात को लेकर विवाद बढ़ता गया। विवाद बढ़ने के बाद पीड़िता अपने मायके आ गई। बाद में जब उसने अपने शौहर इश्तियाक से फोन पर लेने आने को कहा पर वह ले जाने को तैयार नहीं हुआ। इसी तरह कुछ साल बीत गए लेकिन बात तब बिगड़ गई जब फोन पर बातचीत के दौरान 19 अक्टूबर 2021 को इश्तियाक ने पीड़िता को मोबाइल पर 3 बार तलाक बोल कर उसके घर आने से मना कर दिया।
ससुराल वालों ने नहीं किया अच्छा सुलूक
फोन में तीन तलाक बोलने के बाद पीड़िता के परिजन उसे ससुराल लेकर भी गए लेकिन ससुराल में महिला के साथ अच्छा सुलूक नहीं किया गया। बाद में पीड़िता को यह बताया गया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। यह सुनकर पीड़िता निराश हो गई और मायके वापस आकर उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

