कोई बिस्किट की ट्रे जैसी, तो कोई पहुंची सेमी न्यूड, जब Cannes में भद पिटवा बैठे ये 10 सेलेब्स

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) शुरू हो चुका है। हर बार फैंस को इस फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों से ज्यादा इस बात का इंतजार रहता है कि कौन, क्या पहनकर पहुंचा। हर स्टार रेड कार्पेट (celebs at cannes red carpet) पर एक-दूसरे से अलग दिखने की कोशिश करता है। मन में चाहत होती है कि जब वह रेड कार्पेट पर निकले तो हर कोई बस उसे ही देखता रह जाए। कपड़ों से लेकर लुक और अंदाज की तारीफ करे। लेकिन इस चक्कर में कभी-कभी सिलेब्रिटीज (worst and weird cannes red carpet) अपनी भद पिटवा लेते हैं। हर साल कान फिल्म फेस्टिवल में कुछ सिलेब्रिटीज ऐसे कपड़े पहनकर पहुंच जाते हैं कि देखने वाले का दिमाग ही चकरा जाता है। यहां देखिए कान्स फिल्म फेस्टिवल के पिछले कुछ सीजन की वो तस्वीरें, जब सेलेब्स कुछ अलग दिखने के चक्कर में अजीबोगरीब कपड़े पहनकर पहुंचे और भद पिटवा बैठे:


बिस्किट की ट्रे की बनी ड्रेस पहनकर पहुचीं डिजाइनर Larisa Katz

डिजाइनर Designer Larisa Katz 2013 में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में गोल्ड की बिस्किट ट्रे की बनी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं।

  1. 2017 में जॉम्बी बनकर पहुंच गया था यह ऐक्टर

जब एक ऐक्टर 2017 में हुए कान फिल्म फेस्टिवल में जॉम्बी बनकर पहुंचा। मौका था फिल्म Zombilenium की स्क्रीनिंग का।

एलिना के अजीब हेयरस्टाइल ने खींचा था ध्यान


रूस की टीवी स्टार Elena Lenina जब 2021 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं, तो ऐसे लुक में नजर आई थीं।


ना पोज समझ आया ना कपड़े


अब इसे देखकर तो क्या ही कहें। न तो पोज समझ आ रहा है, न ही ड्रेस और न ही बाल।

रोम की ऐक्ट्रेस Rona Hartner के इस लुक को देख आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे।


कपड़े तो कपड़े Elena के बालों ने भी सिर घुमा दिया था

प्रातिक्रिया दे