नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बताया… श्रीलंका में बचा केवल एक दिन का पेट्राेल…

नाजुक मोड़ पर अर्थव्यवस्था

कोलंबो। श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के आर्थिक हालात और राहत के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उनका देश कई गंभीर चिंताओं का सामना कर रहा है। कम पेट्रोल स्टॉक पर बोलते हुए पीएम रानिल ने कहा कि हमारे पास बस एक दिन के पेट्रोल का स्टॉक है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि बीते दिन आए डीजल शिपमेंट के कारण डीजल की कमी को दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आज कैबिनेट ने ट्रेजरी बिल जारी करने की स्वीकृत सीमा को 3000 बिलियन से बढ़ाकर 4000 बिलियन करने के लिए संसद में एक प्रस्ताव पेश करने का निर्णय लिया है।

जुटाने होंगे 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर

पीएम विक्रमसिंघे ने कहा कि संकट निपटने के लिए देश को अगले कुछ दिनों में 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाने होंगे। इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल के स्टॉक पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि देश के पास मात्र एक दिन के पेट्रोल का स्टॉक है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि उनकी सरकार आने वाले समय में काल्पनिक बजट पेश करेगी।

प्रातिक्रिया दे