एसबीआई ने कर्ज पर बढ़ाया ब्याज, विमान ईंधन भी महंगा

महंगाई पर एक और झटका

नई दिल्ली। महंगाई पर लोगों को एक और झटका मिला है। एसबीआई ने अपनी सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इससे कर्ज पर ब्याज दर बढ़ गया। वहीं, विमान ईंधन की कीमतों में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह इस साल 10वीं वृद्धि है। इधर, सीएनजी की कीमत में दो रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हो गई।

भारतीय स्टेट बैंक ने एक महीने में दूसरी बार एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है, और दोनों बार मिलाकर अब तक 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस महीने की शुरुआत में रेपो दर को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया था। इसके बाद एसबीआई ने यह बढ़ोतरी की। एसबीआई द्वारा उधार दर में संशोधन के बाद अनुमान है कि आने वाले दिनों में दूसरे बैंक भी ऐसा करेंगे। इस वृद्धि के साथ उन ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाएगी, जिन्होंने एमसीएलआर पर कर्ज लिया है। हालांकि, अन्य मानकों से जुड़े कर्ज की ईएमआई नहीं बढ़ेगी। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार संशोधित एमसीएलआर दर 15 मई से प्रभावी है।

एक महीने में दो बार बढ़ा एमसीएलआर

एसबीआई ने एक महीने में दूसरी बार एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है। इस संशोधन के बाद एक साल की एमसीएलआर 7.10 फीसदी से बढ़कर 7.20 फीसदी हो गई है। ज्यादातर कर्ज एक साल की एमसीएलआर दर से जुड़े होते हैं। एक रात, एक महीने और तीन महीने की एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़कर 6.85 फीसदी हो गई, जबकि छह महीने की एमसीएलआर बढ़कर 7.15 फीसदी हो गई।

क्या होगा असर

एमसीएलआर में वृद्धि से ग्राहकों द्वारा लिए गए लोन की मासिक ईएमआई में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही नए ग्राहकों के लिए भी लोन महंगा हो जाएगा। बैंक का यह फैसला आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद आया है। आरबीआई ने 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की थी। बता दें कि एसबीआई द्वारा बांटे गए लोन्स में सबसे अधिक हिस्सा (53.1 फीसदी) एमसीएलआर संबंधी लोन का ही है। हाल ही में बैंक ने 2 करोड़ रुपए की एफडी पर ब्याज दर में 40-90 बेसिस पॉइंट बढ़ाए थे।

विमान ईंधन : एक साल में 10वीं बार बढ़ोतरी

विमान ईंधन की कीमतों में सोमवार को 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह इस साल 10वीं वृद्धि है। राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टर्बाइन ईंधन की कीमत 6,188.25 रुपए प्रति किलोलीटर या 5.29 प्रतिशत बढ़कर 1,23,039.71 रुपए प्रति किलोलीटर (123 रुपए प्रति लीटर) हो गई है। विमान ईंधन की कीमतों में इस साल यह 10वीं वृद्धि है। इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद लगातार 41वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ।

सीएनजी : दो महीनें में 12 बार बढ़े दाम

सीएनजी की कीमतों में दो रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है। पिछले दो महीने में यह 12वीं वृद्धि है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमत अब 71.61 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 73.61 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। कीमतों में सात मार्च के बाद यह 12वीं बढ़ोतरी है। इस दौरान कुल मिलाकर सीएनजी की कीमत 17.6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी है। सिर्फ अप्रैल में सीएनजी 7.50 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई।

प्रातिक्रिया दे