ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : कल कोर्ट में पेश होगी सर्वे रिपोर्ट

 सर्वे पूरा, खुलेंगे तहखाने के कई राज

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद में रविवार को सुबह आठ बजे से सर्वे शुरू किया गया। इससे पहले शनिवार को मस्जिद के 50 प्रतिशत हिस्से का सर्वे कर लिया गया था। इसके बाद रविवार को फिर कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के साथ स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह और असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने सर्वे किया। दूसरे दिन का सर्वे पूरा कर लिया गया है। वहीं मस्जिद परिसर से बाहर निकली टीम के अनुसार सोमवार को दो घंटे के लिए टीम फिर सर्वे करेगी। दरअसल वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे 17 मई तक पूरा करने और विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। ज्ञानवापी सर्वे मामले में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को भी दो घंटे के लिए सर्वे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सोमवार को सर्वे पूरा हो जाएगा। इसमें लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।

गौरतलब है कि मस्जिद समिति की आपत्तियों के बीच पिछले सप्ताह सर्वेक्षण को रोक दिया गया था। समिति ने दावा किया था कि सर्वे के लिए अदालत द्वारा नियुक्त अधिवक्ता आयुक्त को परिसर के अंदर वीडियोग्राफी कराने का अधिकार नहीं था। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रविवार को लगातार दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य हो रहा है। अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को सर्वे प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी और किसी को कोई आपत्ति नहीं थी।

उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता पांडेय भी रहे मौजूद

सर्वे के लिए जाते समय विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि कि मेरे साथ उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता राजेंद्र नाथ पांडेय भी सर्वे के दौरान मस्जिद परिसर में मौजूद रहे। बाकी शनिवार वाली ही पूरी टीम रविवार को अंदर जा रही है। जिलाधिकारी शर्मा ने बताया कि करीब 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा था कि सर्वे का काम रविवार को भी किया गया।

आयुक्त ने लिया सुरक्षा का जायजा, मोबाइल रहे जब्त

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। बताया कि आज सुरक्षा थोड़ी और बढ़ा दी गई है। जो दर्शनार्थी बाहर से आए हैं उन्हें दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए भी विशेष ध्यान दिया गया । शनिवार की तरह आज भी सभी के मोबाइल बाहर ही जमा करवा लिए गए।

सर्वे की रिपोर्ट गोपनीय, चप्पे-चप्पे पर निगरानी

सर्वे के दूसरे दिन भी तय समय पर जांच टीम सुबह करीब साढ़े सात बजे विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर पहुंची। यहां एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह ने बताया कि सर्वे की रिपोर्ट गोपनीय है, इसे साझा नहीं किया जा सकता। सोमवार को सर्वे का काम पूरा हो जाएगा या नहीं, इस सवाल पर विशाल सिंह ने कहा कि देखते हैं, काम कितना हो पाता है। कोर्ट ने 17 तारीख से पहले सर्वे की कार्रवाई पूरी करने का आदेश दिया है।

सर्वे पूरा होने के बाद तैयार होगी रिपोर्ट

अदालत ने कमीशन की कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 17 मई की तिथि निर्धारित की है। सर्वे के बाद आगे की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। 17 मई को विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह, अधिवक्ता आयुक्त अजय कुमार मिश्र और सहायक अधिवक्ता आयुक्त अजय प्रताप सिंह संयुक्त रिपोर्ट न्यायालय को सौंपेंगे। यदि टीम को लगता है कि कमीशन के लिए और समय की आवश्यकता है तो वह न्यायालय से अगली तिथि पर रिपोर्ट पेश करने की अनुमति भी मांग सकती है।

प्रातिक्रिया दे