ताजमहल विवाद : राजकुमारी दीया को मुगल प्रिंस तूसी ने दिया चैलेंज
नई दिल्ली। ताजमहल के विवाद में स्वयं को मुगल वंशज बताने वाले प्रिंस याकुबउद्दीन हबीब तूसी ने भी मोर्चा खोल दिया है। जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य व सांसद दीया कुमारी के बयान पर उन्होंने पलटवार किया है। तूसी ने दीया कुमारी को अपनी बात को साबित कर दिखाने की चुनौती दी है। तूसी ने राजकुमारी के सभी दावों को सस्ता पब्लिसिटी स्टंट भी बताया है।
गौरतलब है, गुरुवार को ही ताजमहल के तहखाने के 22 कमरों को खोलने की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज किया है। लेकिन इस विश्व प्रसिद्ध इमारत को लेकर एक-के-बाद-एक विवाद सामने आ रहे हैं। पहले राजकुमारी दीया ने इस पर अपना हक जताया था, वहीं अब प्रिंस तूसी आगे आए हैं। दीया के ताजमहल का वारिस होने के बयान पर प्रिंस तूसी ने कहा, ‘कोई दस्तावेज दिखा दें तो मैं मान लूंगा। यह केवल हवा में तीर मारा गया है। मुगल सल्तनत, फिर ब्रिटिश हुकूमत और फिर आजाद भारत हुआ। इतने समय में आपको याद नहीं आया कि ताजमहल आपका है। मुगल साम्राज्य में 14 में से 9 रानियां राजपूत थीं। ऐसे में आप हमारे रिश्तेदार हुए। अगर आप में एक कतरा भी राजपूताना खून है तो कागजात दिखाइए।’
न दें बातों पर ध्यान
तूसी ने कहा, ‘अभी एक भाजपा नेता ने कोर्ट में एप्लिकेशन डाली है। कल को वो कहेंगे गुरुद्वारे, चर्च की जांच करवाओ तो क्या होगा। मेरी देश की जनता से अपील है कि ऐसे लोग चीप पब्लिसिटी के लिए हिंदू और मुसलमान में कॉन्ट्रोवर्सी करना चाहते हैं। ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान न दिया जाए।’ प्रिंस तूसी हैदराबाद के रहने वाले हैं। इनका पूरा नाम प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तूसी है। प्रिंस तूसी खुद को मुगल बादशाह शाहजहां का वंशज बताते हैं। वह दावा करते हैं कि बहादुरशाह जफर की छठी पीढ़ी के हैं।
जयपुर राज परिवार का दावा
दो दिन पहले ताजमहल पर जयपुर रॉयल फैमिली ने भी दावा किया था। रॉयल फैमिली की सदस्य और भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि उस जगह पर हमारा महल था। ये अच्छी बात है कि किसी ने ताजमहल के दरवाजे खोलने को लेकर अपील की है, इससे सच सामने आएगा। हम भी अभी मामले को एग्जामिन कर रहे हैं।
000000

