रायपुर, 12 मई 2022
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव ने संचालक खेल एवं युवा कल्याण को निर्देश दिए कि खेलों का वार्षिक कैलेण्डर तैयार किया जाए। जिसमें ब्लाक, जिला संभाग एवं राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों के आयोजन की विस्तृत जानकारी हो। मुख्य सचिव ने राज्य में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने कहा है। बैठक में उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने की योजना, राजीव युवा मितान क्लब, वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रशिक्षण शिविर, वार्षिक खेल कैलेण्डर, नवीन खेल अकादमियों की प्रगति सहित अन्य विभागीय क्रियाकलापों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू विशेष रूप से मौजूद थे।
खेल प्रतियोगिताओं का वार्षिक कैलेण्डर तैयार करें : मुख्य सचिव, मुख्य सचिव ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा की

