केंद्रीय मंत्री का छग दौरा
हरिभूमि न्यूज, बिलासपुर। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 13 मई ओडिशा से रात में अंबिकापुर जाएंगे, दूसरे दिन कोरबा पहुंचेंगे। जहां कोयले की लोडिंग व अनलोडिंग देखने के बाद अधिकारियों से चर्चा करेंगे। रेल मंत्री बिलासपुर जोनल स्टेशन नहीं आएंगे। रेल मंत्री के दौरे की सूचना पर जोन और डिवीजन के अफसर तैयारी में जुट गए हैं।
देश में कोयले की संकट के कारण मालगाड़ियों का परिचालन एसईसीआर में अधिक हो गया है। मुख्य रूप से बिलासपुर डिवीजन के कोरबा, अंबिकापुर कोल वासरी के साथ ओडिसा के ईब से प्रतिदिन 87 से अधिक मालगाड़ियों में कोयले का परिवहन दूसरे स्टेट में किया जा रहा है। इसके बावजूद संकट अभी तक कम नहीं हुआ है। अब तक रेलवे बोर्ड के अफसर लगातार एसईसीआर के कोरबा का दौरा कर चुके हैं। इस कमी को दूर करने के लिए अब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव स्वयं एसईसीआर के दौरे में आ रहे हैं। इस दौरान वे बिलासपुर के बजाय बिलासपुर डिवीजन के अंबिकापुर और कोरबा जाएंगे। जोन से मिली जानकारी के अनुसार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 13 मई को दिल्ली से सीधे भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद तालचेर एरिया में रेलवे, कोल और एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ उनकी मीटिंग होगी। इसके बाद शाम 7 बजे तालचेर रेलवे स्टेशन से सीधे झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन तक विंडो इंस्पेक्शन ट्रेन में जाने के बाद रात 9 बजे ईब एमसीएल साइडिंग में निरीक्षण करेंगे। रात 11 बजे ईब से ट्रेन में सीधे अंबिकापुर स्टेशन के लिए रवाना हो जाएंगे। 14 मई शनिवार की सुबह 8.30 बजे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में निरीक्षण व अधिकारियों से चर्चा करने के बाद 10.30 बजे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से बाई रोड दोपहर 2 बजे कोरबा पहुंचेंगे।
कल रायपुर भी आएंगे
कोरबा में कोल साइडिंग में निरीक्षण करने के बाद अफसरों से चर्चा कर शाम 4.30 बजे कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां से वे रायपुर रेलवे स्टेशन निकल जाएंगे। इस दौरान उनके साथ ओएसडी वेद प्रकाश, ओएसडी को आर्डिनेशन एनसी झिंगटा सहित रेल अफसर भी मौजूद होंगे।

