हाजी अली दरगाह का प्रबंध ट्रस्टी खंडवानी और छोटा शकील का साला सलीम फ्रूट हिरासत में
- मुंबई के गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, भिंडी बाजार जैसे कई इलाकों पर हुई कार्रवाई
-कई हवाला ऑपरेटर और ड्रग तस्कर के जुड़े हैं दाऊद से तार
–
मुंबई। एनआईए ने सोमवार कोमुंबई में पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों और कुछ हवाला ऑपरेटरों के खिलाफ मुंबई में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामारी शुरू की। छापेमारी के बीच एनआईए ने हाजी अली व माहिम दरगाह के प्रबंध ट्रस्टी सुहैल खंडवानी व सलीम फ्रूट को हिरासत में लिया है। जिस केस में छापेमारी हुई है, यह वही केस है जिसमें ईडी ने एनसीपी नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की यह कार्रवाई मुंबई के नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य जगहों पर जारी है। कई हवाला ऑपरेटर और ड्रग तस्कर दाऊद से जुड़े थे। एनआईए ने इस संबंध में फरवरी में केस दर्ज किया था। इनके खिलाफ छापों की कार्रवाई सोमवार को शुरू की गई। गैंगस्टर छोटा शकील के साले सलीम फ्रूट के ठिकाने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनके अलावा माहिम इलाके से कय्यूम नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
–
छोटा शकील का साला है सलीम फ्रूट
सलीम फ्रूट छोटा शकील का साला है। शकील अपने गुर्गों के जरिए अवैध वसूली का गिरोह चलाता है। सलीम को 2006 में संयुक्त अरब अमीरात से भारत भेजा गया था। तब से वह जेल में बंद है। उसे जेल से ही एनआईए ने हिरासत में लिया।
अधिकारी ने कहा कि बांद्रा और माहिम इलाकों में रहने वाले कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई। कई हवाला संचालक और ड्रग तस्कर कथित तौर पर इब्राहिम से जुड़े थे। इस साल फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जांच के तहत सलीम कुरैशी से पूछताछ की थी।
00000000
दाउद के 22 नामों की सूची
यूएन ने दाऊद इब्राहिम को भी 2003 में वैश्विक आतंकी घोषित किया था। वह 1993 में हुए मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी है। वह कभी पाकिस्तान तो कभी अन्य देशों में ठिकाने बदलकर रहता है। दाऊद इब्राहिम ने अपने 22 नाम रखे हुए हैं। इन्हीं नामों पर ‘डी’ कंपनी चलती है। दाऊद इब्राहिम कासकर, दाऊद हसन शेख कासकर, दाऊद भाई, दाऊद सबरी, इकबाल सेठ, बड़ा पटेल, दाऊद एब्राहिम, शेख दाऊद हसन, अब्दुल हामिद अब्दुल अजीज, अनीस इब्राहिम, अजीज दिलीप, दौद हसन शेख इब्राहिम कासकर, दाऊद इब्राहिम मेमन कासकर, दाऊद हसन इब्राहिम कासकर, दाऊद इब्राहिम मेनन, कासकर, दाऊद हसन, शेख मोहम्मद इस्माइल अब्दुल रहमान, दाऊद हसन शेख इब्राहिम, दाऊद भाई लो क्वॉलिटी, इब्राहिम शेख, मो. अनीस, शेख इस्माइल अब्दुल, शेख फारुखी और इकबाल भाई, अपने इन्हीं नामों के जरिए दाऊद अभी तक, इंटरपोल, लोकल पुलिस एवं अन्य जांच एजेंसियों को चकमा देता आया है।
0000

