मुंबई। फरहान अख्तर इसी साल फरवरी में शिबानी दांडेकर के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। अब फरहान के फैंस के लिए गुड न्यूज है। एक्टर मार्वल की नई सीरीज ‘मिस मार्वल’ में नजर आएंगे। मार्वल स्टूडियोज की पहली मुस्लिम सुपरहीरो सीरीज ‘मिस मार्वल’ में वो नजर आएंगे। यह इमान वेल्लानी को कमला खान के रूप में दिखाएगा, जो जर्सी सिटी में पली-बढ़ी एक मुस्लिम अमेरिकी किशोरी है। ‘मिस मार्वल’ में फरहान अख्तर के किरदार का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका गेस्ट अपीयरेंस होगा, लेकिन ये काफी मजबूत और अहम किरदार होने वाला है। फिल्मों की बात करें तो पिछली बार फरहान अख्तर फिल्म तूफान में मृणील ठाकुर के साथ नजर आए थे। फिल्म दर्शकों को कुछ ज्यादा पसन्द नहीं आई थी। इसके अलावा वो अब तक भाग मिल्खा भाग, दिल चाहता है, जिंदगी न मिलेगी दोबारा जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके है। फरहान कई बेहतरीन फिल्में भी बना चुके हैं। इस खबर को शेयर कर उनकी पत्नी ने इस पर रिएक्ट किया है। शिबानी दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के अनुसार फरहान अख्तर मिस मार्वल के कलाकारों का हिस्सा होंगे।

